किसी भी पार्सल ट्रेन को रवाना करने से पहले उसके इंजन को बेहतर तरीके से सैनिटाईजर किया जाता है। लोको पायलट को कार्यभार दिया जाता है। रेल मंडल में लोको पायलट टीम के कप्तान अजीत आलोक व गार्ड की टीम के कप्तान विपुल सिंघल इस बात को व्यक्तिगत देख रहे है कि ड्यूटी के पूर्व कर्मचारियों को सुरक्षा किट दिया जा रहा है या नहीं। मंडल में इनको साबुन, सैनिटाईजर, मास्क सहित अन्य सामान नहीं होने पर तुरत देते है। गार्ड हो या चालक व सहायक चालक, इनको कार्य पर जाने के एक से दो घंटे पूर्व सूचना मिलती है कि किस मालगाड़ी में ड्यूटी पर जाना होता है।
कोरोना वायरस का दौर यह भरोसा है कि जल्दी चला जाएगा। लेकिन इस समय जिस तरह से मंडल में लोको पायलट, सहायक पायलट, गार्ड सहित पूरा रेलवे जिस तरह से कार्य करके जरूरी सामग्री को पहुंचाने में सेवाएं दे रहा है, यह भरोसा है कि इसको राष्ट्र जरूर याद रखेगा।
– विनित गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक