पढ़ें ये खास खबर- सेना ने संभाला मोर्चा : सिर्फ 48 घंटों में जवानों ने MP का पहला 150 बेड वाला कोविड सेंटर बनाया, आज से इलाज शुरु
पुलिस गिरफ्त में दोनों डॉक्टर
तीन इंजेक्शनों में से पहले इंजेक्शन की डिलीवरी देने से पहले डॉक्टर उत्सव नायक ने ग्राहक को जीवांश हॉस्पिटल के पास बुलाया। इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी चिकित्सक को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ में डॉ उत्सव नायक ने बताया कि उसके सीनियर डॉ यशपालसिंह राठौर के कहने पर ग्राहक को इंजेक्शन डिलीवरी देने गया था। फिलहाल, पुलिस द्वारा जीवांश अस्पताल के दोनो डॉक्टरों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी गई है।
पढ़ें ये खास खबर- सिर्फ भदभदा पर अब तक की सर्वाधिक 118 अंत्येष्टि! कोरोना प्रोटोकॉल से 100 शवों का अंतिम संस्कार, 18 सामान्य
पुलिस को बड़े स्कैंडल की उम्मीद
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पकड़ जाने वाली घटना से पहले भी कई ग्राहकों को इंजेक्शन बेचने की बात कबूल की है। वहीं, पूछताछ में दोनो डॉक्टरों को प्रणव जोशी नामक युवक का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि, मंदसौर निवासी ये शख्स रतलाम के एक मेडिकल स्टोर से जुड़ा हुआ है। आरोपी प्रणव जोशी और दोनों चिकित्सकों के बीच हर रेमडेसिविर इंजेकशन के बदले 25 हजार रुपये दना अनिवार्य होगा। वहीं, पुलिस को डॉ.यशपाल सिंह राठौर के मोबाइल से प्रणव जोशी की व्हाट्सएप चैटिंग मिली है, जिसमे अच्छी खासी मात्रा में रुपयों के लेन देन का जिक्र किया गया है।
अस्पताल के गेट पर महिला ने तड़पते हुए तोड़ा दम – video