मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा ली गई बैठक में उनके द्वारा सभी को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि उन्हे स्टेशन परिसर, ट्रेन या प्लेटफार्म पर कुछ भी संदिग्ध गतिविधि या कोई एेसा व्यक्ति नजर आए तो वह तत्काल सुरक्षाकर्मियों की इसकी जानकारी से अवगत कराए। बीस दिन पूर्व आतंकी संगठन का पत्र मिलने के बाद देशभर के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। इसके साथ ही मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी जांच चल रही है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले धमकी भरे खत में भोपाल व इंदौर स्टेशन के नाम भी शामिल थे। यहां पर 8 अक्टूबर को धमाके की बात लिखी थी।
पुलिस द्वारा भीड़ भरे बाजार और मेले के साथ ही जावरा हुसैन टैकरी पर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए है। बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉड भी लगातार सर्चिंग पर है। वहीं होटल, लॉज, धर्मशाला की भी जांच कराई जा रही है।
– गौरव तिवारी, एसपी