SPL SUVIDHA TRAIN : जेब ढ़ीली करोगे तो मिलेगी जयपुर पुणे निजामुद्दीन सुविधा ट्रेन में कंफर्म सीट
रेलवे ने दिवाली त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कंफर्म सीट देने के लिए जयपुर पुणे व निजामुद्दीन के लिए स्पेशल किराए के साथ स्पेशल सुविधा ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेन में कंफर्म सीट पाने के लिए यात्रियों को अपनी जेब को ढ़ीली करना होगा।
दो से तीन दिन तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें, इन गाड़ियों के स्टेशन भी बदले गये
रतलाम। रेलवे ने दिवाली त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कंफर्म सीट देने के लिए जयपुर पुणे व निजामुद्दीन के लिए स्पेशल किराए के साथ स्पेशल सुविधा ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेन में कंफर्म सीट पाने के लिए यात्रियों को अपनी जेब को ढ़ीली करना होगा। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत के अनुसार रेलवे ने स्पेशल सुविधा ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
MUST READ : पटना, लखनऊ व गौरखपुर के लिए चलेगी ट्रेनपुणे जयपुर स्पेशल सुविधा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 82113 पुणे जयपुर स्पेशल सुविधा एक्सप्रेस दिनांक 22.10.19, 29.10.19 एवं गाड़ी संख्या 01455 पुणे जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 05.11.19 को पुणे से मंगलवार को 19.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(10.05/10.30 बुधवार), जावरा(11.00/11.05), मंदसौर(11.48/11.50), नीमच(13.10/13.12), निम्बाहेड़ा(13.46/13.48), चित्तौड़गढ़(14.10/14.15) होते हुए बुधवार को 20.25 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 82114 जयपुर पुणे स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 30.10.19 एवं 06.11.19 को तथा गाड़ी संख्या 01456 जयपुर पुणे स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 23.10.19 को जयपुर से प्रति गुरूवार को 21.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़(03.40/03.45 गुरूवार), निम्बाहेड़ा(04.33/04.35), मंदसौर(05.15/0517) जावरा(06.02/06.04) एवं रतलाम(07.05/07.15) होते हुए गुरूवार को 21.25 बजे पुणे पहुँचेगी।
MUST READ : SPECIAL TRAIN : दिवाली से लेकर बाद तक खाली है इन ट्रेन में सीट IMAGE CREDIT: netस्टेशनों पर ठहराव दिया इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, 14 स्लीपर एवं 04 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, वलसाढ़, सूरत, भरुच, वडोदरा, रतलाम, जावरा, मंदसौर,नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़ एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
MUST READ : VIDEO फिल्म प्रमोशन के लिए आधी रात को आए अक्षय कुमारपुणे निजामुद्दीन सुविधा एक्सप्रेस सुविधा स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 82109 पुणे निजामुद्दीन सुविधा एक्सप्रेस दिनांक 22.10.19 से 05.11.19 तक पुणे से प्रति मंगलवार को 00.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(14.20/14.30) होते हुए बुधवार को 01.00 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 82110 निजामुद्दीन पुणे सुविधा एक्सप्रेस दिनांक 23.10.19 से 06.11.19 तक प्रति बुधवार को निजामुद्दीन से 04.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(15.35/15.45) होते हुए गुरूवार को 07.25 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर एवं मथुरा जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 13 थर्ड एसी के कोच उपलब्ध रहेंगे।