रतलाम। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बार फिर ई-वॉलेट सुविधा शुरू की है। इसके बाद टिकट बुक कराना आसान हो जाएगा। रेलवे तीसरी बार निशुल्क ई-वॉलेट सर्विस शुरू कर रही है। मंडल में अनेक यात्री ऐसे हैं जो प्रतिदिन ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर यात्रा करते हैं, उनके लिए यह योजना लाभदायक रहेगी।
दो बार चली योजना2012 में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ई-वॉलेट की सुविधा 1 महीने के लिए शुरू की गई थी। इसके बाद 2016 में 16 मई से 15 जून के बीच नि:शुल्क पंजीकरण की सुविधा दी गई थी और अब तीसरी बार इसे शुरू किया गया है।
इस बार यह है खास अकाउंटधारक ई-वॉलेट का निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं। 27 जुलाई से शुरू हुई योजना में 30 अक्टूबर तक निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं। इस सर्विस के तहत यात्री अपने ई-वॉलेट में 10 हजार रुपये तक का टॉपअप रिचार्ज करा सकते हैं।
यह है ई-वॉलेट के फायदेआईआरसीटीसी के ई-वॉलेट के भुगतान के लाभ हैं। इससे भुगतान करना अन्य विकल्पों की तुलना में सस्ता है। इतना ही नहीं आपको प्रति ट्रांजेक्शन केवल पांच रुपये का शुल्क लिया जाता है। इसके साथ कई ऑफर और रिवॉर्ड प्लाइंट्स भी मिलते हैं। इसके बजाए आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट आरक्षित कराने पर 14.5 प्रतिशत सर्विस चार्ज लिया जाता है। एेसे में 100 रुपए की कीमत का टिकट 115 रुपए में मिलता है, जबकि ई-वॉलेट योजना में 100 रुपए का टिकट सभी प्रकार के शुल्क सहित कम कीमत में मिलेगा।
यात्रियों को लाभ उठाना चाहिएई-वॉलेट योजना में टिकट का आरक्षण आसान करना आसान है। इसका लाभ यात्रियों को उठाना चाहिए। अक्टूबर तक यह योजना शुरू रहेगी।
-प्रदीप कुंडा, प्रवक्ता, आईआरसीटीसी, नई दिल्ली Hindi News / Ratlam / आईआरसीटीसी ने शुरू की नई योजना, जानने के लिए पढे खबर