ips gourav tiwari सबसे पहले शहर सराय में राजेंद्र इलेक्ट्रिक के संचालक को फटकारा और उन्हें तीन मिनट में सड़क पर फैला सामान अंदर करने की हिदायत दी। बाद में मीडिया को एसपी तिवारी ने बताया गया कि हेल्पलाइन नंबर 222324 को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए तैयारी चल रही है। आमजन संदिग्ध के फोटो लेकर पुलिस को उपलब्ध कराए। कार्रवाई की जाएगी।
इसी बीच एक युवक राहुलङ्क्षसह सामने से निकला तो हेयर स्टाइल देखकर फटकार लगाई। पहले पढ़ाई को लेकर सवाल किए। जब युवक ने बताया कि पिता को फल की दुकान पर मदद करता है तो सवाल कर लिया कि गुंडा बनना है जो इस तरह के बाल रखे हुए है। इनको ठीक करो। इसी दौरान जब श्रम शिविर के करीब पहुंचे तो एक युवक भय से भाग गया। साथी को हिरासत में लिया गया। अंदर जब राजस्व कॉलोनी में पहुंचे तो सड़क पर एक व्यक्ति मदिरापान करता मिला। उसको फटकार लगाई। बाद में देशी शराब की दुकान पहुंचे। वहां पर मनीष पुरी से ए या बी ग्रेड का लाइसेंस के बारे में सवाल किया तो जवाब देने में असमर्थता व्यक्त की। बाद में दस्तावेज की जांच के आदेश दिए व अहाते में शराब पीलाने पर फटकार लगाई।
जनसंवाद के बाद एसपी गौरव तिवारी पुलिस अमले के साथ हाट रोड से सैलाना बस स्टैंड तक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान हाट रोड चौराहा पर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के बाहर सामान फैला हुआ दिखाई दिया। एसपी ने दुकान के सामने खड़े होकर दुकानदार को बाहर बुलाया और पूछा, बताओ तुम्हारी क्या गलती है, इस पर दुकानदार ने कहा कि सर, मैंने सामान बाहर रखा है, इस पर एसपी तिवारी ने कहा कि किसके दम पर बाहर सड़क तक कब्जा कर रखा है, पास के दुकानदारों ने तो अपना सामान अंदर रखा है, आधे घंटे में फैला हुआ सामान हटा लेना। इसके बाद दुकानदार ने सामान उठा लिया।