IPS Amit Kumar in Action: मध्यप्रदेश के रतलाम एसपी अमित कुमार का सिंघम स्टाइल पूरे शहर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। IPS अमित कुमार बीती रात अचानक बुलेट से शहर के औचक निरीक्षण पर निकल पड़े। एसपी साहब ने शहर के चौक चौराहे, चेकिंग प्वाइंट्स के साथ ही शहर के आसपास बने ढाबों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एक ढाबे पर लोग जाम छलकाते मिले जहां एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। एसपी के द्वारा अचानक से किए गए औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
रतलाम एसपी अमित कुमार बुधवार की रात सिंघम अवतार में नजर आए। उन्होंने रात करीब साढ़े 10 बजे अचानक आरआई मोहन भर्रावत को फोन कर सिविल ड्रेस में बाइक लेकर आने के लिए कहा। जब आरआई बाइक लेकर एसपी साहब के बंगले पहुंचे तो देखा कि एसपी अमित कुमार सादे कपड़ों में हेलमेट लगाकर तैयार खड़े थे। आरआई को देखते ही उन्होंने कहा चलो शहर घुमाओ। फिर क्या था दोनों शहर के भ्रमण पर निकल गए। कई जगह का निरीक्षण करते हुए जब एसपी साहब बंजली क्षेत्र के एक ढाबे में पहुंचे तो वहां कुछ लोग शराब पीते हुए नजर आए। इसके अलवा इलाके के ही एक कच्चे मकान से शराब बिकते भी एसपी ने पकड़ी और संबंधित थाने को तुरंत दोनों जगहों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी अमित कुमार के इस तरह से अचानक आम आदमी की तरह शहर का औचक निरीक्षण करने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। अमूमन एसपी का मूवमेंट होने पर वायरलेस पर मैसेज आ जाता है कि लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। एसपी अमित कुमार ने बताया कि शहर में निरीक्षण कर यह देखना है कि रात में पुलिस कितनी मुस्तैद रहती है। निरीक्षण के दौरान जहां भी पुलिस के कार्यों में कमी देखी गई है, वहां के थाना प्रभारी और बीट प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, औचक निरीक्षण और अन्य गतिविधि आगे भी जारी रहेगी।