script6 हत्याओं के आरोपी का एनकाउंटर करने वाले अय्यूब खान को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक | inspector ayub khan awarded president gallantry medal he encountered most dangerous criminal dileep divel | Patrika News
रतलाम

6 हत्याओं के आरोपी का एनकाउंटर करने वाले अय्यूब खान को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक

Gallantry medals: मोहम्मद अय्यूब खान को पुलिस सेवा में अब तक 312 पुरस्कार मिल चुके हैं। अब राष्ट्रपति वीरता पदक से 26 जनवरी 2025 को उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

रतलामAug 14, 2024 / 09:40 pm

Shailendra Sharma

ayub khan
Gallantry medals: अदम्य साहस व बहादुरी के लिए मिलने वाले राष्ट्रपति के वीरता पुरस्कार (गैलेंट्री अवॉर्ड) व अन्य पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना थाना प्रभारी (कार्यवाहक निरीक्षक) मोहम्मद अय्यूब खान सहित मध्यप्रदेश के 12 पुलिस अधिकारियों का वीरता पदक के लिए चयन किया गया है। अय्यूब खान को कुख्यात अपराधी दिलीप दिवेल का एनकाउंटर करने के लिए यह सम्मान मिलेगा। दिवेल छह हत्याओं का आरोपी था और 2020 में एनकाउंटर में मारा गया। अय्यूब खान को राष्ट्रपति वीरता पदक से 26 जनवरी 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा।

कुख्यात दिलीप ने 6 कत्ल एक जैसे तरीके से किए थे

दिलीप दिवेल काफी कुख्यात अपराधी था उसने एक ही तरीके से एक दो नहीं बल्कि 6 हत्याएं की थीं। उसने 18 जून 2020 को 62 साल के डॉ. प्रेमकुंवर सिसौदिया निवासी मनीष नगर तथा छोटी दीपावली पर 25 नवंबर 2020 की रात राजीव नगर में 50 वर्षीय गोविंद सोलंकी, उनकी पत्नी 45 वर्षीय शारदा व बेटी 21 वर्षीय दिव्या की घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या का तरीका एक जैसा होने से लग रहा था जिससे पुलिस को तब इस बात का शक था कि सभी हत्याएं एक ही व्यक्ति या गिरोह ने की हैं जो बाद में तफ्तीश में सच साबित हुआ। पुलिस को जांच में पता चला था कि गोविंद, उनकी पत्नी व बेटी की हत्या दाहोद गुजरात के रहने वाले आरोपी दिलीप दिवेल ने साथियों के साथ मिलकर की है। उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन अनेक जगह दबिश देने के बाद भी दिलीप हाथ नहीं आ रहा था।

यह भी पढ़ें

एमपी में तहसीलदार-पटवारी पर चलीं दनादन गोलियां, जान बचाकर भागे अधिकारी, देखें वीडियो

गुजारात में व्यापारी की हत्या की

दिलीप दिवेल ने 2017 में दाहोद में व्यापारी विरल सेठ व अन्य व्यक्ति की हत्या की थी। उसके खिलाफ 2009 में स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र थाने में अपहरण व रेप का मामला भी दर्ज हुआ था। व्यापारी की हत्या मामले में उसे दाहोद न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सजा के दौरान ही 2019 में जेल से पेरोल पर बाहर आने के बाद वह भागकर रतलाम आ गया था तथा किराये के मकान में रहकर अपराध कर रहा था। वह साथियों के साथ घरों में घुसकर रुपये व जेवर लूटता था। पकड़ा न जाए तथा पहचान न हो, इसके लिए हत्या कर देता था।

यह भी पढ़ें

डिप्टी रजिस्ट्रार मैडम ने मांगी रिश्वत तो वकील ने कर दिया बेनकाब


इस दिन हुआ था एनकाउंटर

3 दिसंबर 2020 की रात करीब दस बजे दिलीप के खाचरौद मार्ग से मिडटाउन कालोनी में किराये के मकान पर जाने की सूचना पुलिस को मिली। तत्कालीन आईपीएस गौरव तिवारी को मिली सूचना के बाद रात में ही एसआईटी ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया था। पुलिस से सामना होते ही दिवेल ने फायरिंग कर दी थी। जवाब में आमने-सामने गोलियां चली। इसमें पुलिस की गोलियों से दिवेल को मौत की मौत हो गई थी। इस मुठभेड़ में तत्कालीन माणकचौक थाना प्रभारी (एसआइ) मोहम्मद अय्यूब खान, एसआइ अनुराग यादव, साइबर सेल के आरक्षक हिम्मत सिंह, विपुल भावसार व बलराम पाटीदार घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें

पुणे से इंदौर लौट रही लड़की ने रास्ते में बस से उतरकर खुद को लगाई आग, बस स्टैंड पर इंतजार करते रहे पिता



अब तक मिल चुके हैं 312 पुरस्कार

साल 2010 में एसआइ पद पर पुलिस सेवा में भर्ती हुए सैलाना थाना प्रभारी मोहम्मद अय्यूब खान खंडवा के मूल निवासी है। वे रतलाम के अलावा इंदौर व बालाघाट में पदस्थ रहे हैं। अब तक वे छह अंधेकत्लों की गुत्थी सुलझाने, 41 चोरियों के मामले में बांछड़ा चोर गिरोह को पकड़ने, बालाघाट में फर्जी नंबरों पर वाहन चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। तत्कालीन आरटीओं को गिरफ्तार करने के साथ कई शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। बेहतर कार्य के लिए अब तक 312 पुरस्कार मिल चुके हैं।

Hindi News / Ratlam / 6 हत्याओं के आरोपी का एनकाउंटर करने वाले अय्यूब खान को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक

ट्रेंडिंग वीडियो