रतलाम

रेलवे में लगा रहे हैं आरटीआई तो ध्यान से पढ़ लें ये नया नियम

अगर आप भी रेलवे में आरटीआई लगाने जा रहे हैं, तो ये खबर ध्यान से पढ़ लें…रेलवे ने सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत जवाब देने की अपनी व्यवस्था बदल दी है…

रतलामFeb 15, 2024 / 08:07 am

Sanjana Kumar

रेलवे ने सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत जवाब देने की व्यवस्था बदल दी है। अब तक देशभर में रेलवे से आरटीआई में शाखा से जवाब मिलता था। लेकिन इस नई व्यवस्था के तहत अब आरटीआई के लिए डीआरएम और जीएम की मंजूरी जरूरी होगी। हाल ही में रेलवे ने आरटीआई की समीक्षा की है।

ये भी पढ़ें : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे रेलवे के ये नियम

इसमें सामने आया कि सही ढंग से जवाब न देने से प्रथम व द्वितीय अपील की संख्या बढ़ रही है। प्रथम अपील निस्तारण भी डीआरएम-जीएम की मंजूरी से होगा। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि मंडल के एक अफसर ने एक जोन में भर्ती और खाली पदों का सही जवाब दिया था। तब देश में बहस चल पड़ी थी।

ये भी पढ़ें : जल्द लगवाएं हाइसिक्योरिटी नंबर प्लेट, अब आरटीओ ले रहा है ये बड़ा एक्शन
ये भी पढ़ें : सड़क पर गड्ढे नजर आएं तो इस सरकारी ऐप पर करें फोटो अपलोड, तुरंत होगा एक्शन

Hindi News / Ratlam / रेलवे में लगा रहे हैं आरटीआई तो ध्यान से पढ़ लें ये नया नियम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.