scriptरेलवे चला रहा तीन स्पेशल ट्रेन | indian railway train latest news | Patrika News
रतलाम

रेलवे चला रहा तीन स्पेशल ट्रेन

अगर आपको माता वैष्णोदेवी की यात्रा करना हो या मुंबई जाना हो तो रेलवे ने तीन अलग-अलग स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। इनमे अतिरिक्त किराया देकर या जेब ढ़ीली करके सीट यात्रियों के लिए उपलब्ध है।

रतलामOct 09, 2019 / 08:16 pm

Ashish Pathak

उर्स में चलेंगी विशेष रेलगाडिय़ां

उर्स में चलेंगी विशेष रेलगाडिय़ां

रतलाम। अगर आपको माता वैष्णोदेवी की यात्रा करना हो या मुंबई जाना हो तो रेलवे ने तीन अलग-अलग स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। इनमे अतिरिक्त किराया देकर या जेब ढ़ीली करके सीट यात्रियों के लिए उपलब्ध है। रेलवे प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि अतिरिक्त ट्रेन के अलावा रेलवे ने बांद्रा झांसी ट्रेन में स्थायी व अस्थायी रुप से अतिरिक्त डिब्बे जोडऩे की भी शुरुआत की है।
MUST READ : VIDEO मंदसौंर में हिंदू नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए तीन युवकों ने मारी गोली

train live
सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य गाड़ी संख्या 09304/09303 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए डॉ अम्बेडकर नगर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
MUST READ : महाबली रावण ने किए थे शरद पूर्णिमा के टोटके, आप भी करें मिलेगा लाभ

railway
डॉ अम्बेडकर नगर बान्द्रा टर्मिनस

गाड़ी संख्या 09304 डॉ अम्बेडकर नगर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.10.19 से 15.11.19 तक प्रति शुक्रवार को डॉ अम्बेडकर नगर स्टेशन से 16.20 बजे चलकर इंदौर(16.45/16.50), देवास(17.26/17.28), उज्जैन(18.15/18.20), नागदा(19.41/19.43), रतलाम(20.35/20.40) एवं दाहोद(22.10/22.12) होते हुए शनिवार को 07.35 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09303 बान्द्रा टर्मिनस डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 19.10.19 से 16.11.19 तक प्रति शनिवार को 13.05 बजे चलकर दाहोद(22.00/22.02), रतलाम(23.45/23.50), नागदा(00.42/00.47 रविवार), उज्जैन(01.55/02.00), देवास(03.00/03.02) एवं इंदौर(03.50/03.55) होते हुए रविवार को 04.20 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगी।
MUST READ : दिवाली पूजा का बेस्ट मुहूर्त यहां पढे़ं

bikaner news :Bikaner-Udaipur weekly special train from October 2
ठहराव दिया गया

इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा,सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे।
MUST READ : भूलकर मत करना यह 7 काम, नाराज होती है महालक्ष्मी

SEMI HIGH SPEED TRAIN मुंबई दिल्ली के बीच 160 प्रति घंटा की स्पीड से राजधानी ट्रेन दौड़ाने दो इंजन से हुआ ट्रायल
उधना आगरा कैंट के मध्य सुपरफास्ट

गाड़ी संख्या 09051 उधना आगरा कैंट स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17.10.19 से 14.11.19 तक प्रति गुरूवार को उधना स्टेशन से 18.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(01.20/01.25 शुक्रवार) होते हुए शुक्रवार को 11.40 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09052 आगरा कैंट उधरा स्पेशल एक्सप्रेस, आगरा कैंट से दिनांक 18.10.19 से 15.11.19 तक प्रति शुक्रवार को 13.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(23.35/23.40) होते हुए शनिवार को 07.00 बजे उधना पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडोन सिटी, बयाना एवं फतेहपुर सिकरी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में चार थर्ड एसी, दो सेकेंड एसी कम थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे।
MUST READ : VIDEO जैश-ए-मोहम्मद की रेलवे को बड़ी धमकी

railway news
बान्द्रा टर्मिनस जम्मुतवी

गाड़ी संख्या 09021 बान्द्रा टर्मिनस जम्मुतवी एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 21.10.19 से 30.12.19 तक प्रति सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से प्रातः 05.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(12.58/13.00), रतलाम(14.35/14.45) एवं नागदा(15.38/15.40) होते हुए मंगलवार को 12.45 बजे जम्मुतवी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09022 जम्मुतवी बान्द्रा टर्मिनस एसी स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 23.10.19 से 01.01.20 तक प्रति बुधवार को जम्मुतवी से 02.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(21.40/21.42), रतलाम(22.30/22.40) एवं दाहोद(00.05/00.07 गुरूवार) होते हुए गुरूवार को 10.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में बोरीवली,वापी, सूरत, भरूच,वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, हिंडोन सिटी, मथुरा जं., नई दिल्ली,अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट एवं पठानकोट स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में चार सेकेंड एसी , आठ थर्ड एसी एवं पांच एसी चेयरकार के कोच उपलब्ध रहेंगे।
MUST READ : VIDEO बडे़ गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना ने FIR पर बोली ये बात

train news
अतिरिक्त कोच

गाड़ी संख्या 11103/11104 झांसी-बान्द्रा टर्मिसन एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से 08 अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जा रही है। गाड़ी संख्या 11103 झांसी बान्द्रा एक्सप्रेस में दिनांक 07.10.19 से 30.12.19 तक तथा गाड़ी संख्या 11104 में दिनांक 09.10.19 से 01.01.20 तक, एक सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी एवं पाँच स्लीपर श्रेणी के कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे। गाड़ी संख्या 11803/11804 झांसी-बान्द्रा टर्मिनस-झांसी साप्ताहिक एक्सप्रेस में स्थाई रूप से दो अतिरक्त कोच लगाया जा रहा है। गाड़ी संख्या 11803 झांसी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में दिनांक 06.10.19 से तथा गाड़ी संख्या 11804 बान्द्रा टर्मिनस झांसी साप्ताहिक एक्सप्रेस में दिनांक 08.10.19 से एक थर्ड एसी एवं एक स्लीपर श्रेणी का कोच स्थाई रूप से लगाया जा रहा है।

Hindi News / Ratlam / रेलवे चला रहा तीन स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो