अनारक्षित डिब्बे में न्यूनतम किराया इस समय 10 रुपए है जो बढ़कर 30 रुपए हो जाएगा जबकि आरक्षित शयनयान में न्यूनतम मूल किराया 80 रुपए है जो बढ़कर 125 रुपए हो जाएगा। जो दूरी अनुसार बढ़ता जाएगा। इसमे अन्य प्रभार अलग शामिल होंगे तब किराया और बढ़ जाएगा।
17 जून को जारी आदेश में लिखा गया है कि डेमू, मेमू सहित कई पैसेंजर ट्रेन को छोड़कर वे सभी ट्रेन जो 200 किमी के अधिक दायरे में चलती है उनको पैसेंजर से मेल व एक्सपे्रस ट्रेन में बदलने के लिए इनके कम आय वाले स्टेशन के ठहराव बंद किए जाए व गति बढ़ाने के लिए प्रस्ताव को 19 जून की शाम 4 बजे तक अनिवार्य रुप से भेजा जाए।
रेल मंडल की बात करें तो इंदौर छिंदवाड़ा पैसेंजर, दाहोद हबीबगंज पैसेंजर, बीना नागदा पैसेंजर, हबीबगंज दाहोद पैसेंजर, नागदा बीना पैसेंजर, छिंदवाड़ा इंदौर पैसेंजर, कोटा बड़ोदरा पैसेंजर, आगरा फोर्ट रतलाम पैसेंजर, बड़ोदरा कोटा पैसेंजर, रतलाम आगरा फोर्ट हल्दीघाटी पैसेंजर शामिल है।
– नागेश नामजोशी, सदस्य, रेलवे टाइम टेबल कमेटी