इधर मुंबई मुख्यालय के सतर्कता विभाग याने की रेलवे विजिलेंस तक यह मामला पहुंच गया है। शिकायत करने वालों ने सबूत के साथ विजिलेंस को पूरा मामला भेजा है। ऐसे में अब परीक्षा की जांच अगर विजिलेंस करती है तो नतीजे देरी से आएंगे।
रेल मंडल में शॉर्ट हैंड के 4 पद के लिए हुई परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप मंडल के साथ साथ अब विजिलेंस तक पहुंच गए है।
रतलाम•Oct 22, 2021 / 01:55 pm•
Ashish Pathak
railway examination
Hindi News / Ratlam / रेलवे परीक्षा में गड़बड़ी की आंच विजिलेंस तक पहुंची