scriptIndian Railway : एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, यात्रा से पहले यहां देखें लिस्ट | Indian Railway canceled 5 weekly trains arriving from ratlam rail division see list before traveling | Patrika News
रतलाम

Indian Railway : एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, यात्रा से पहले यहां देखें लिस्ट

Indian Railway : प्रयागराज स्टेशन पर ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेने प्रभावित हुई है। रेलवे ने पांच साप्ताहिक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया है। असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले यहां करें चेक।

रतलामJul 25, 2024 / 10:51 am

Faiz

Indian Railway
Indian Railway : उत्तर मध्य‍ रेलवे प्रयागराज स्टेशन पर चल रहे मेजर अपग्रेडेशन के प्रस्तावित ब्लॉक के कारण मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाले रतलाम रेल मंडल से होकर चलने वाली कुछ ट्रेने भारतीय रेलवे द्वारा परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में इस मार्ग पर यात्रा करने से पहले यात्री असुविधा से बचने के लिए ट्रेन नंबर के आधार पर अपना मार्ग सुसुनिश्चित कर लें।
रतलाम मंडल के जन संपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, रतलाम डिविजन से गुजरने वाली इन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। आइये यहां जानें…।

यह भी पढ़ें- बजट में बल्ले-बल्ले : इंदौर-बुदनी रेल लाइन के लिए 1080 करोड़, इंदौर-खंडवा और इंदौर-दाहोद को 600-600 करोड़ रुपए

ये ट्रेनें हुईं डायवर्ट

-09 अगस्त 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद – दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर – प्रयागराज छिवकी – जिवनाथपुर – वाराणसी – जौनपुर जंक्शन चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।
-14 अगस्त 2024 तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा – अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जौनपुर – वाराणसी – जिवनाथपुर – प्रयागराज छिवकी – मानिकपुर चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।
-11 अगस्त 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद – पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर – प्रयागराज – प्रयागराज रामबाग – वाराणसी – पंडित दीन दयाल उपाध्याय चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्टेमशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।
-13 अगस्त 2024 तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19422 पटना जंक्शन – अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय – वाराणसी – प्रयागराज रामबाग – प्रयागराज – मानिकपुर जंक्शन जाएगी। इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्टेजशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है।
-14 अगस्त, 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09447 अहमदाबाद – पटना साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल – लखनऊ जंक्शन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी।

Hindi News / Ratlam / Indian Railway : एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, यात्रा से पहले यहां देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो