वर्ष 2000 – 01 से वर्ष 2019 – 20 के बारिश के वर्षो को देखा जाए तो सबसे कम बारिश वर्ष 2000 – 2001 में मात्र 402 मिमी हुई थी। जिले की औसत वर्षा 895.9 मिमी मानी जाती है। जिले में एक हजार मिमी से अधिक बारिश इन दस वर्षो में क्रमश: 2006 – 07 में 1652.3 मिमी, 2007 – 08 में 1190 मिमी, 2011 – 12 में 1176.8 मिमी, 2013 – 14 में 1255.3 मिमी, 2015 – 16 में 1097.1 मिमी व 2019 – 20 में 1750.4 मिमी बारिश हुई।
रतलाम रेंज में मंदसौर जिले की बात की जाए तो यहां पर औसत बारिश 826.5 मिमी मानी जाती है। इन दस वर्षो में सिर्फ चार बार एक हजार मिमी से अधिक बारिश हुई है। सबसे पहली बार इन दस वर्षो में 2004 – 05 में 1142.2 मिमी, 2006 – 07 में 1400.6. 2011 – 12 में 1071.6 व 2019 – 20 में 2151.6 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा 2016 – 17 में 969.2 मिमी, 2018 – 19 में 859.5 मिमी बारिश भी हुई।
नीमच जिले में औसत बारिश 833.9 मिमी है, लेकिन इन दस वर्षो में पांच बार एक हजार मिमी से अधिक बारिश हुई है। इसमे 2006 – 07 में 1478 मिमी, 2011 – 12 में 1116.8 मिमी, 2013 – 14 में 1115.9 मिमी, 2016 – 17 में 1010 मिमी, 2019 – 20 में 1756 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा चार बार 800 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।