यह भी पढे़ं – देखें ये VIDEOदेखें ये VIDEO 110 की स्पीड पर ट्रेन, 44 डिग्री तापमान, कोच के सभी एसी बंद, फिर हुआ ये रेलवे ने यात्री ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए बड़े निर्णय को मंजूरी दे दी है। ये निर्णय एक माह में अमल में आएगा। अब जो ट्रेन बगैर कारण के लेट होगी, उसके लिए जिम्मेदार अधिकारी के प्रमोशन पर इसका असर होगा। बता दे की रेल मंडल में चित्तौडग़ढ़ रतलाम डेमू रोज ही देरी से आती है। रेलवे में लोकसभा चुनाव के पूर्व इस निर्णय को लिया था, लेकिन चुनाव के चलते इस पर अमल अब एक माह में होगा।
यह भी पढे़ं – इस ट्रेन को लेकर रेलवे का बड़ा निर्णय, यात्रियों को होगा इस तरह फायदा मंडल में आए आदेश
रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार रेल मंत्रालय का आदेश जोन से होते हुए मंडल मुख्यालय आ गया है। इसमें इस बात का उल्लेख किया है कि एक माह का समय दिया जा रहा है। अगर कोई ट्रेन किसी खास कारण से बार-बार देरी से चलती है या नियत समय पर स्टेशन पर नहीं पहुंचती है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढे़ं – पीएम मोदी सरकार की योजना पर एमपी के इस शहर में ब्रेक, कमलनाथ सरकार पर लगा ये आरोप हर आदेश का पालन
वरिष्ठ कार्यालय से आए हर आदेश का पालन मंडल में किया जाता है। यात्रियों से अपील है कि वे सही व उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल