scriptVIDEO गैंगरैप के आरोपियों का रिमांड नहीं मांगा, हो गया विवाद | Gang Rape Video | Patrika News
रतलाम

VIDEO गैंगरैप के आरोपियों का रिमांड नहीं मांगा, हो गया विवाद

Gang Rape Video : कोर्ट में भारी पुलिस बल के बीच पांचों आरोपियों को पेश किया गया। यहां पर सरकारी वकील ने रिमांड नहीं मांगा तो अन्य अभिभाषक ने विरोध कर दिया। सभी अभिभाषक अब विशेष न्यायाधीश से मिलने पहुंचे है। जिला अभियोजन अधिकारी से जमकर बहस हुई है। आरोपियों का रिमांड नहीं मांगने के विरोध में वकील धरने पर बैठ गए है।

रतलामSep 26, 2019 / 06:47 pm

Ashish Pathak

Surat rape case; डिंडोली रेप केस में अभियुक्त रोशन भूमिहार के खिलाफ दलीलें पेश, संभवत: फैलसा 7 अक्टूबर को

file image

रतलाम। Gang Rape Video : रतलाम में स्कूली नाबालिग छात्रा से गैंगरैप के बाद गिरफ्तार हुए पांच आरोपियों को गुरुवार शाम को कोर्ट में पेश किया गया। यहां पर कोर्ट में भारी पुलिस बल के बीच पांचों आरोपियों को पेश किया गया। यहां पर सरकारी वकील ने रिमांड नहीं मांगा तो अन्य अभिभाषक ने विरोध कर दिया। सभी अभिभाषक अब विशेष न्यायाधीश से मिलने पहुंचे है। जिला अभियोजन अधिकारी से जमकर बहस हुई है। आरोपियों का रिमांड नहीं मांगने के विरोध में वकील धरने पर बैठ गए है।
must read : #gangrep video: रतलाम के स्टेशन रोड पर आंसू गैस छोड़ी, भीड़ पर लाठीचार्ज

बता दे कि शहर के निजी स्कूल में पढऩे वाली एक नागालिग छात्रा के साथ उसी के सहपाठी ने ब्लैकमेल करके पहले रैप किया। बाद में सहपाठी ने अपने मित्र के साथ मिलकर फिर से गैंगरैप किया। सहपाठी ने ब्लैकमेल करते हुए रुपए से लेकर जेवर तक ले लिए। मामला जब सामने आया तो पूरा शहर गुस्से में आ गया। इसके बाद बुधवार से लेकर गुरुवार तक जमकर विरोध प्रदर्शन हुए।
must read : #gangreap news video:रतलाम में अफरा-तफरी, आंसू गैस, भगदड़, भागते लोग

rape1.png
लाठीचार्ज से लेकर आंसूगैस तक

मामले में विरोध प्रदर्शन करने वाले जब सड़क पर बैठ गए व उस होटल की तरफ बढऩे लगे जहां गैंगरैप हुआ था तब पुलिस ने लाठीचार्ज किया व आंसू गैस के दो बार गोले छोडे़। मामले में डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ को प्रदर्शन करने वालों को चेतावनी देनी पड़ी। इतना ही नहीं, एसपी गौरव तिवारी को स्वयं लठ्ठ लेकर मैदान में उतरना पड़ा।
must read : स्कूली छात्रा से गैंगरेप पर छात्रों में आक्रोश, बलात्कारियों को मिले ये सज़ा, देखें वीडियो

jaunpur rape case
कोर्ट में जमकर विरोध

जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया तो पुलिस ने रिमांड नहीं मांगा। इसके बाद अभिभाषक नाराज हो गए। अभिभाषक इस बात से नाराज हुए कि पुलिस रिमांड क्यों नहीं मांगा गया। इसके बाद सभी अभिभाषक विशेष न्यायाधीश से मिलने चले गए। अभिभाषकों का तर्क है कि गंभीर मामले में पुछताछ पुलिस को करना चाहिए। इसके लिए रिमांड लेना जरूरी है।
gangrape.jpg

Hindi News / Ratlam / VIDEO गैंगरैप के आरोपियों का रिमांड नहीं मांगा, हो गया विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो