Gang Rape Viral VIDEO कांग्रेस नेता गैंगरैप पीडि़ता की मां को बोले रुपए लो व मुंह बंद रखो
शहर में स्कूली नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरैप के मामले में जहां एक तरफ बुधवार शाम को शहर कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया वही दूसरी तरफ कुछ कांग्रेस के ही कुछ नेता पीडि़ता के घर पहुंचे थे व पीडि़ता की मां को रुपए का लालच देकर मुंह बंद रखने की बात कह रहे थे।
रतलाम। शहर में स्कूली नाबालिग छात्रा के साथ हुए गैंगरैप के मामले में जहां एक तरफ बुधवार शाम को शहर कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया वही दूसरी तरफ कुछ कांग्रेस के ही कुछ नेता पीडि़ता के घर पहुंचे थे व पीडि़ता की मां को रुपए का लालच देकर मुंह बंद रखने की बात कह रहे थे। ये अलग बात है कि पीडि़ता की मां ने मुंह बंद रखने के बजाए पुलिस के पास जाने का साहस दिखाया। इधर दूसरी तरफ पुलिस ने इंदौर से उस व्यक्ति को पकड़ लिया है, जिसके नाम से स्टेशन रोड की होटल को बुक करवाया गया था जहां पर पीडि़ता के साथ दूसरी बार गैंगरैप हुआ था। इन सब के बीच शहर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है।
MUST READ : गैंगरैप VIDEO, गैंगरैप हुआ, इसलिए स्कूल से निकालेंगे पीडिता को मीडिया रिपोट्स के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व ही परिवार के सामने मामला आने के बाद शहर के कुछ कांग्रेस नेता पीडि़ता के घर पहुंचे थे। नेता चाहते थे कि पीडि़ता का परिवार रुपए लेकर अपना मुंह बंद करें। इतना ही नहीं पीडि़ता का बेहतर उपचार कराने का लालच भी दिया था। इतना ही नहीं, जब बुधवार को शहर की बेटियां बरसते पानी में प्रदर्शन कर रही थी, तब भी एक कांग्रेस नेत्री कुछ नेताओं के साथ पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठी नजर आई थी।
must read : VIDEO रतलाम में निजी स्कूल की छात्रा से गैंगरेप, विरोध में बेटियां उतरी सड़क परअधितम सजा मृत्यु दंड शहर के वरिष्ठ अभिभाषक राकेश शर्मा के अनुसार विधि विस्द्ध बालकों के प्रकरण की सुनवाई बाल न्यायालय में होगी। आरोप सिद्ध होने पर किशोर न्याय अधिनियम की धारा 18 में बालिग होने तक सुधारगृह में इस प्रकार के आरोपियों को रखने का नियम है। बालिग होने व अपराध सिद्ध होने पर कम से कम 20 वर्ष व अधिकतम मृत्यु दंड का नियम है।
must read : स्कूली छात्रा से गैंगरेप पर छात्रों में आक्रोश, बलात्कारियों को मिले ये सज़ा, देखें वीडियोशहर के स्कूल सुबह से बंद शहर के एक निजी स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रैप का मामला सामने आने के बाद अभिभावकों में हलचल मची हुई है। निजी स्कूलों के अभिभावकों के संघ ने ताबड़तोड़ बुधवार देर शाम स्टेशन रोड स्थित एक होटल में बैठक आहुत कर आगामी परिस्थितियों और सुझावों पर विचार विमर्श किया। यह संघ सभी निजी स्कूलों से जुड़े अभिभावकों का है। सभी अभिभावकों की एक ही चिंता थी कि स्कूलों में बच्चों और स्कूल प्रबंधन के बीच संवादहीनता ही इसके लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार कारण है। साथ ही स्कूल में मोबाइल फोन भी ले जाना प्रतिबंधित किए जाने पर जोर दिया गया। इस दौरान सीएसपी हेमंत चौहान भी बैठक में पहुंचे और उन्होंने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि वह पीडि़ता के साथ खड़े हैं और इसमें जो भी दोषी होगा उसे सजा दिलाना उनकी जिम्मेदारी है।
must read : देखें वीडिओ, भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, धक्का-मुक्की और हाथापाईये सुझाव आए बैठक में इसमें परिमल अग्रावत, पुष्पेंद्र खंडेलवाल, अनुराग लोखंडे, विजय गुरयानी सहित अन्य शामिल हैं। बैठक में इनके अलावा राजेश टांक, अतुल राणावत, विकास छाजेड़, विजय शर्मा, कमलेश मोदी, राकेश पोरवाल, दिनेश राठौड़ आदि मौजूद रहे। इन्होंने तीन सुझाव तय किए हैं जिनमें स्कूलों में सुझाव पेटी लगवाने, सप्ताह में या माह में एक बार प्राचार्य, क्लास टीचर और अभिभावकों की बैठक करने, स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों के बीच संवादहीनता नहीं होने देने का सुझाव दिया गया।