script3 साल से मार्केट में नहीं आए 10 रुपए के नए नोट, धीरे-धीरे हो रहे गायब | From Three Years 10 Rupee Currency New Note Not Circulated in market | Patrika News
रतलाम

3 साल से मार्केट में नहीं आए 10 रुपए के नए नोट, धीरे-धीरे हो रहे गायब

बाजार में 10 रुपए के नए नोट आना हुए बंद…काफी ज्यादा है बाजार में 10 रुपए के नोट का चलन..

रतलामNov 11, 2021 / 06:11 pm

Shailendra Sharma

10rs_note.jpg

रतलाम. बाजार में सबसे ज्यादा चलन में आने वाला 10 रुपए का नया नोट धीरे-धीरे गायब हो रहा है। जो भी 10 रुपए के नोट अभी बाजार में चल रहे हैं वो सभी पुराने नोट हैं। मार्केट से 10 रुपए के नए नोट के गायब होने की वजह RBI की ओर से 10 रुपए के नए नोटों की छपाई न होना है। करीब 3 साल से आरबीआई की ओर से बैंकों की ब्रांचों को 10 रुपए के नए नोट नहीं दिए गए हैं और न ही 10 रुपए के नए नोटों की छपाई की गई है।

 

आखिरी बार अक्टूबर 2018 में आए थे 10 रुपए के नए नोट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक RBI की ओर से बैंकों को 20,50,100,200 और 500 रुपए के नए नोट तो मिल रहे हैं लेकिन 10 रुपए के नए नोट कई दिनों से बैंकों को नहीं मिले हैं। आखिरी बार अक्टूबर 2018 में 10 रुपए के नए नोट चेस्ट ब्रांचों को मिले थे। नए नोटों के न मिलने के कारण बैंक भी ग्राहकों को 10 रुपए के नए नोट नहीं दे पा रहे हैं जिसके कारण धीरे-धीरे मार्केट से 10 रुपए के नोट गायब हो रहे हैं और जो नोट अभी चल रहे हैं वो सभी पुराने नोट हैं। दीपावली पर भी मार्केट में 10 रुपए के नए नोटों की किल्लत देखी गई।

 

ये भी पढ़ें- जीजा-साली के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और लूट करने का आरोप, पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर पीटा

 

10 रुपए के सिक्कों ने ली नोटों की जगह
एक तरफ जहां 10 रुपए के नए नोट मार्केट से गायब हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ 10 रुपए के सिक्कों की मार्केट में भरमार है। जानकारों के अनुसार 10 रुपए के नोट का चलन मार्केट में काफी ज्यादा होता है। रोजमर्रा की खरीदी में सबसे ज्यादा 10 रुपए के नोट का उपयोग होता है और इसलिए दस रुपए का नोट अन्य नोटों की तुलना में जल्दी फट जाता है। 10 रुपए के एक नोट को बनाने में 1.01 रुपए का खर्च आता है और अधिक चलन में होने के कारण ये नोट ज्यादा से ज्यादा दो साल के भीतर फट जाता है या खराब हो जाता है। जबकि 10 रुपए का एक सिक्का जो कि 5.54 रुपए में बनता है वो लंबे समय तक चलता है और खराब नहीं होता है इसलिए RBI का फोकस अभी 10 रुपए के नोटों की जगह सिक्कों को चलाने पर है। इससे दस रुपए के नए नोट की छपाई पर होने वाले खर्च को रोका जा सकता है।

देखें वीडियो- बाइक चोरी का LIVE VIDEO

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85fq44

Hindi News / Ratlam / 3 साल से मार्केट में नहीं आए 10 रुपए के नए नोट, धीरे-धीरे हो रहे गायब

ट्रेंडिंग वीडियो