scriptट्रेन में मिलेगा पानी FREE, बस करना होगा ये काम | FREE WATER IN INDIAN RAILWAY, DO THIS WORK | Patrika News
रतलाम

ट्रेन में मिलेगा पानी FREE, बस करना होगा ये काम

ट्रेन में मिलेगा पानी FREE, बस करना होगा ये काम

रतलामMay 08, 2019 / 03:50 pm

Ashish Pathak

rail neer

indian railway will get free water, just have to do this work

रतलाम।
रेलवे ने एक जुलाई से रेल नीर को अनिवार्य कर दिया है। इस समय कम उत्पादन की वजह से अन्य ब्रांड भी यात्रियों को मिलते है। पूर्व में अनेक बार रेल नीर के बजाए अन्य ब्रांड मिलने पर छापामार कार्रवाई से लेकर जब्ती हुई है। अब नए नियम के बाद रेल कर्मचारियों से लेकर वेंडर व खानपान के ठेकेदार परेशानी में आ गए है। रेलवे ने आगामी एक जुलाई से रेल नीर को अनिवार्य कर दिया है।
rail neer
कुछ समय पूर्व जब पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एेके गुप्ता रतलाम आए थे तो उन्होंने स्टॉल का निरीक्षण किया था। इस दौरान उनको रेल नीर को छोड़कर सबकुछ मिला था। इसके बाद उन्होंने इस बारे में पूछताछ की तो बताया गया की रेल नीर का उत्पादन कम होने की वजह से उपलब्ध नहीं हो पाता है। डायरेक्टर रेलवे बोर्ड दिल्ली फिलिप्स वरघेड के 30 अप्रैल को जारी आदेश के अनुसार अगर यात्रियों को रेल नीर मांगने पर उपलब्ध नहीं कराया जाता है व इसकी शिकायत होती है तो यात्री को मुफ्त में पानी की बोतल देना होगी। इससे लाभ ये होगा की यात्री को मुफ्त में पानी मिलेगा। रेलवे ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए है।
rail neer
डीआरएम ने भी दी थी दबिश

बीते एक वर्ष में कम से कम एक दर्जन बार डीआरएम आरएन सुनकर ने पैंट्रीकार की जांच की है। इस जांच में भी अनुमती के विपरित वाली पानी की बोतल मिलने पर जब्ती की कार्रवाई की गई थी। ट्रेन में खानपान का ठेका लेने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। अब नए नियम से रेलवे के कर्मचारी से लेकर ट्रेन में खानपान का ठेका लेने वाले परेशानी में आ गए है। उनके अनुसार जब उत्पादन ही नहीं है व रेलवे स्वयं इसकी पूर्ति ही नहीं कर पा रहा है तो वे किस तरह इसको यात्रियों को दें।
rail neer

Hindi News / Ratlam / ट्रेन में मिलेगा पानी FREE, बस करना होगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो