Must See: भाजपा-कांग्रेस दोनों के साथ गलबहियां करता भू-माफिया बॉबी
कोई आकर देखता भी नहीं
शहर से करीब 12 किमी दूर खाचरोद रोद रोड पर धड़ल्ले से अवैध खनन दिन से लेकर देर रात तक जारी रहता है। यहां बेरोक टोक ट्रैक्टर आते है व रेती से लेकर अन्य संसाधन निकालकर ले जा रहे है। इस काम के लिए यहां पर जेसीबी का उपयोग हो रहा है। जेसीबी संचालक को किसी का डर नहीं है। जब पत्रिका ने फोटो व वीडिओ लिए तो पास आकर कह दिया, छाप देना, कुछ नहीं होगा, सब अपने है।
Must See: PHQ के सामने बीच सड़क पर असिस्टेंट कमिश्नर की पिटाई
यहां तो मियाद ही खत्म हो गई
शहर के करीब 18 किमी दूर धराड़ के करीब एक सुखे तालाब के किनारे जमकर अवैध खनन हो रहा है। जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी आदि डाली जा रही है। यहां अवैध खनन करने वालों के अनुसार उनकी मियाद समाप्त हो गई है, लेकिन कोई कुछ नहीं कहता है। कभी कभी सरकारी कारिंदे आते है तो उनको सेट कर लिया जाता है। यहां पर सुबह 6 बजे से ही जेसीबी को दिया जाता है। जो शाम 6 बजे तक अवैध खनन का काम करती है।
Must See: कुख्यात भू-माफिया बॉबी की बंद कमरे में दिग्विजय से मुलाकात
हमारे अनुसार नहीं हो रहा
जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार कही भी अवैध खनन नहीं हो रहा है। अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो विभाग को सूचना दे सकता है। विभाग नियम जांच करके अनुसार कार्रवाई करेगा।