पिछले साल 76502 किसानों के पंजीयन में सोयाबीन के करीब 74415 पंजीयन हुए थे। इसके अलावा किसानों ने मक्का, मंूगफली, उड़द, तुअर, कपास, मंूग के पंजीयन भी करवाए थे। इस साल खरीफ सीजन में शासन की योजना अन्तर्गत पंजीयन के लिए जिले में 65 पंजीयन केंद्र खोले गए थे, इसमें सहकारी साख संस्थाओं के अलावा मंडी कार्यालय में भी पंजीयन किए गए। मंडी में पिछले साल जहां 703 पंजीयन हुए थे, वहीं इस साल मात्र 81 पंजीयन हुए है। पिछले साल मंडी में 621 पंजीयन हुए थे, जबकि इस साल 76 और मक्का के 119 की तुलना में मात्र 12 पंजीयन ही हो पाए है।
सोयाबीन- 621
मक्का-119
मूंगफली- 02
उडद- 96
तुअर-59
कपास-12
मूंग- 08
तिल- 00
ग्र्रामतिल-00
योग-703 मंडी में खरीफ में बनाए गए पंजीयन
सोयाबीन-76
मक्का- 12
मूंगफली-00
उडद-11
तुअर.-01
कपास-02
मूंग- 00
तिल-00
ग्र्रामतिल-00
योग- 81
अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसलें खराब हुई है, इस कारण से किसानों ने खरीफ सीजन मेें पंजीयन को लेकर रुचि कम दिखाई है। पिछले साल 76 हजार से अधिक पंजीयन थे, इस साल 31 अक्टूबर तक 3899 पंजीयन हुए। फसल नुकसानी का असर है।
-जीएस मोहनिया, उपसंचालक कृषि, रतलाम