scriptजय किसान फसल ऋण माफी योजना में हुआ यह बड़ा काम | Farmer loan waiver scheme in madhya pradesh | Patrika News
रतलाम

जय किसान फसल ऋण माफी योजना में हुआ यह बड़ा काम

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार विधानसभा चुनाव 2018 में किए गए अपने वादे अनुसार किसान कर्ज माफी योजना में लगातार आगे बढ़ती जा रही है। ऋण माफी के लिए अब तक करीब दो हजार किसानों के आवेदन पहुंचे है। पूर्व में 63 हजार से अधिक किसानों को मिला योजना में लाभ मिल चुका है।

रतलामFeb 03, 2020 / 11:05 am

Ashish Pathak

जय किसान फसल ऋण माफी योजना

जय किसान फसल ऋण माफी योजना

रतलाम। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार विधानसभा चुनाव 2018 में किए गए अपने वादे अनुसार किसान कर्ज माफी योजना में लगातार आगे बढ़ती जा रही है। इसके अंतर्गत 30 जनवरी की समय सीमा को बढ़ाया गया था। अब तक 63 हजार से अधिक किसानों को इस योजना में लाभ मिला था। जब इसमे आवेदन की सीमा को बढ़ाया गया तो इसमे दो हजार किसानों ने आवेदन दिए। अब इनके सर्वे के कार्य को शुरू कर दिया गया है। जल्दी ही सबकुछ सही रहा तो बकायादार के आवेदन मंजूर होकर कर्ज माफ हो जाएगा।
Religion Tips नौकरी में प्रमोशन पाने के पांच अचूक ज्योतिषीय उपाय

kamalnath.png
जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत छूटे हुए किसानों को योजना का लाभ देने के लिए बढ़ाया गया समय भी अब पूरा हो चुका है। उक्त समयावधि में जिले के करीब दो हजार किसानों ने अपने आवेदन किए है। आवेदन के बाद अब इन आवेदनों की जांच के साथ ही इनके सत्यापन सहित अन्य प्रक्रिया को दौर शुरू होगा, उसके बाद प्रक्रिया अगले चरण में पहुंचेगी। सब कुछ सही रहा तो शेष रहे किसानों को योजना अंतर्गत 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ हो जाएगा।
मां सिसकती रही, बेटे ने कर दिया एेसा काम, की पढ़कर आप भी रो देंगे

kisan_viman.jpg
नए किसानों के जमा किए आवेदन
शासन द्वारा पंचायत चुनाव के पूर्व ऋण माफी करके किसानों को अपनी और आकर्षित करना चाह रही है, यहीं कारण है कि समय बीत जाने के बाद सरकार ने एक बार फिर से छूटे हुए किसानों को योजना में शामिल करने के लिए आवेदन का समय बढ़ाया और फिर छूटे हुए किसानों से संपर्क कर उनके आवेदन जमा कराए गए है। रतलाम जिले में भी अलग अलग विकासखंड वार कुल 1946 नए किसानों के आवेदन फार्म जमा हुए है। अब इन फार्मों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है।
जमकर खरीदों सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

kamalnath1.jpg
अभी ये की थी व्यवस्था
जय किसान फसल ऋण माफी योजना में मुख्य रूप से वे ऋण किसान जिनकी 31 मार्च 2018 की स्थिति में सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक के दो लाख रुपए तक के चालू, कालातीत खातों में बकाया राशि थी व तत्समय आवेदन नहीं कर सके थे, उन किसानों द्वारा योजनांतर्गत आवेदन प्राप्त किए जाने के लिए किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल से आदेश प्राप्त हुए थे। उसी के संबंध में उक्त व्यवस्था कर छूटे हुए किसानों को शामिल किया गया था।
VIDEO जयपुर बान्द्रा जयपुर के साथ अजमेर बांद्रा अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी

kamalnath_1.jpg
226 करोड़ का भुगतान
जिले में पहले चरण में 63 हजार 626 किसानों के करीब 226 करोड़ रुपए की ऋण माफी हुई थी। करीब 20 हजार किसानों को अगले चरण में 125 करोड़ रुपए करीब की ऋण माफी होना थी। अब नए सिरे जो छूटे किसानों के आवेदन हुए है, उनकी जांच के बाद उनकी राशि का आंकड़ा निकलकर सामने आएगा। 30 जनवरी तक जिले में जनपद पंचायत रतलाम में 799, सैलाना में 140, बाजना में 66, जावरा में 118, पिपलौदा में 302 व आलोट में 156 इस प्रकार कुल 1583 आवेदन प्राप्त हो चुके थे, जबकि अंतिम दिन 31 जनवरी को विभिन्न विकासखंड में जनपद पंचायत स्तर पर 363 आवेदन और जमा हुए है, जिसके बाद कुल किसानों के आवेदनों की संख्या 1583 से बढ़कर अब 1946 तक जा पहुंची है।
रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर

kamalnath.jpg
पिंक फार्म जमा हुए
शासन द्वारा समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद छूटे हुए किसानों में 1946 किसानों के पिंक फार्म जमा हुए है, जिनकी जांच के साथ आगे की प्रक्रिया होगी।
– जीएस मोहनिया, उपसंचालक कृषि विभाग

Hindi News / Ratlam / जय किसान फसल ऋण माफी योजना में हुआ यह बड़ा काम

ट्रेंडिंग वीडियो