राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को दी मतदाता सूची
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार शाम जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित की गई। बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने 22 फ रवरी को प्रकाशित की गई मतदाता सूची की जानकारी दी। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदाता सूची व मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की फ ोटो सहित मतदाता सूची की हार्ड कॉपी व फ ोटो रहित मतदाता सूची की सीडी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही जिले के सभी मतदान केंद्रों की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी 2 व 3 मार्च को आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंप में मतदाता अपने नाम का सत्यापन सूची से कर पाएगा कि उसके पास वोटर आईडी है लेकिन उसका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। इसके अलावा मतदाता सूची में अपना नाम भी जुड़वा सकेंगे। बैठक में एडीएम जितेंद्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार फुलपगारे भी उपस्थित थे। राजनीतिक दलों से पीयूष बाफना, जाहिद हुसैन मंसूरी, जाफर हुसैन, समरथ चौहान, इमरान मोयल, राकेश मिश्रा उपस्थित थे।