VIDEO दिवाली पूजा का नहीं मिलता कोई फल, जब तक नहीं हो यह काम
Diwali Puja Muhurat : दिवाली पर्व को मनाने से संबंधित वैसे तो अनेकों कथाएं मिलती हैं। जिनमें सबसे ज्यादा प्रचलित है भगवान राम की इस दिन घर वापसी होना। दिवाली पूजा में पूर्वजों की पूजन जरूरी है। इनको याद किए बगैर की गई दिवाली की पूजा का फल नहीं मिलता है। दिवाली पूजा के दिन राम दरबार के साथ गणेश जी, काली, सरस्वती और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। यहां पढे़ं पूजा की पूरी विधि हिंदी में।
रतलाम। Diwali Puja Muhurat : दीपों का त्योहार दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। दिवाली इस बार 27 अक्टूबर को है। इस पर्व को मनाने से संबंधित वैसे तो अनेकों कथाएं मिलती हैं। जिनमें सबसे ज्यादा प्रचलित है भगवान राम की इस दिन घर वापसी होना। दिवाली के दिन राम दरबार के साथ गणेश जी, माता लक्ष्मी के साथ हनुमान, काली, सस्वती व कलश की भी पूजा की जाती है। इनके अलावा अगर पूर्वज को याद नहीं किया तो दिवाली पूजन अधूरी रहती है। दिवाली पूजन प्रदोषकाल में किया जाता है।
दिवाली पूजा की सामग्री दिवाली पूजा के लिए रोली यानी टीका, चावल (अक्षत), पान-सुपारी, लौंग, इलायची, धूप, कपूर, घी, तेल, दीपक, कलावा, नारियल, गंगाजल, फल, फूल, मिठाई, दूर्वा, चंदन, मेवे, खील, बताशे, चौकी, कलश, फूलों की माला, शंख, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, थाली, चांदी का सिक्का, इत्र, सुपारी, पंचमेवा, 11 दिए और इससे ज्यादा दिये अपनी श्रृद्धानुसार एकत्रित कर लें।
MSUT READ : दिवाली पर ट्रेंड कर रही यह मेहंदी डिजाइनदिवाली पूजा विधि दिवाली की शाम को वृषभ लग्न में पूजन शुरू करें। पूजा शुरू करने से पहले सभी सामग्री एक जगह रख लें। एक पटरा या चौकी लें उसे अच्छे से साफ कर उस पर लाल कपडे़ पर आटे की मदद से नवग्रह बनाएं। इसी प्रकार यह संभव नहीं हो तो लाल कपडे़ पर ९ सुपारी रखें। एक तांबे का कलश लें उसमें दूध, दही, शहद, गंगाजल, लौंग भरकर उस पर लाल कपड़ा बांध दें। इस कलश के ऊपर नारियल रखें। इसके बाद सफेद कपड़ा लेकर उस पर अक्षत रखें व इस पर दो सुपारी लेकर रखें। इनको पूर्वज की तरह अंत में पूजना है।
– आह्वान के दौरान हाथ में जल के साथ अक्षत व लाल रंग का एक पुष्प होना चाहिए। – इस आह्वान के बाद जल को भूमि पर छोड़ दे। – इसके बाद तेल व घी के दीपक को जलाए।
– लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा स्थापित करें और उन्हें गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कराएं। – सबसे पहले भगवान गणपति को पुष्प, हल्दी, कंकुम, जनोई, मिष्ठान आदि चढ़ाएं। – इसके बाद उनकी आरती करें।
– गणपति पूजन के बाद महालक्ष्मी की इसी तरह पूजा करें। – महालक्ष्मी को जनोई के स्थान पर मेहंदी व शहद का प्याला चढ़ाएं तो बेहतर रहता है। – माता लक्ष्मी को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।
– फिर अपने दाहिने हाथ से उन्हें इत्र, फूल, अक्षत, मिठाई, फूल और जल अर्पित करें। – महालक्ष्मी के बाद काली, हनुमान, सस्वती, कलम की पूजा करें। – अब बनाए हुए नवग्रह यंत्र पर चांदी का सिक्का रखें। – भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, काली, सरस्वती, हनुमान, श्री कृष्ण और राम दरबार की विधि विधान पूजा करें।
– इस पूजन को करने के बाद उनकी आरती उतार कर प्रसाद चढ़ाएं। – जब प्रसाद चढ़ाए तब जलाएं गए दीपकों को घर के सभी स्थानों के कोनों पर रख दें। – इसके बाद 9 सुपारी पर नवगृह मानकर उनकी पूजा करें व भोग चढ़ाए। – इसी तरह अंत में जो 2 सुपारी पूर्वज के नाम से रखी है उनकी पूजा करके भोग लगाए। – सबसे अंत में जब पूजा हो जाए अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का BLESSING जरूर ले।