शहर में दो और जावरा में तीन नए कोरोना मरीज आए सामने, रतलाम में संख्या बढ़कर हुई 50, मौत का आंकड़ा बढ़कर 4 पर पहुंचा, पुलिस आरक्षक की पत्नी और सास की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पठान टोली की 1 अन्य महिला की कोरोना से मौत, गाड़ीखाना और पाठनटोली बनेगे कंटेन्मेंट जोन
रतलाम। रतलाम में रात को बारिश के बाद कोरोना का कहर बरपा। देर रात मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 5 नए मरीज सामने आए जिनमें दो रतलाम और तीन जावरा के है। वही इनमें से एक महिला की मौत भी हो गई। आधी रात को आई रिपोर्ट के बाद रतलाम में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। एक बार फिर से एक ही दिन में सुबह से रात तक कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हुई है।
रतलाम के जो 2 मरीज सामने आए हैं वे दोनों शक्तिनगर में पाए गए कोरोना पॉजिटिव युवक की टीम के सदस्य हैं। इनमें से एक युवक गोकुलधाम कॉलोनी का रहने वाला है जबकि दूसरा शहर के एक हिस्से का निवासी है। गोकुलधाम वाला युवक काटजू नगर में पॉजिटिव आए युवक के संपर्क का था जबकि एक अन्य स्थान पर पॉजिटिव निकला युवक शक्तिनगर मिले पॉजिटिव के संपर्क का है। इन दोनों के पहले एक 16 वर्ष की किशोरी दोपहर में पॉजिटिव पाई गई थी जोकि टाटा नगर कंटेंटमेंट क्षेत्र से थी।
तीन में से एक की मौत जावरा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक महिला की मौत हो गई है। महिला की रात करीब 8:30 बजे संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। महिला का सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट आने पर वह पॉजिटिव पाई गई है। वहीं दो और लोग पॉजिटिव निकले हैं। यह एक पुलिसकर्मी का परिवार है। पुलिसकर्मी रतलाम के हाट रोड का निवासी है और उसका ससुराल जावरा है। 2 दिन पहले वह पत्नी व परिवार से मिलने जावरा गया था जिसके बाद उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। बाद में इसके परिवार को कि क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाकर उनके सैंपल लिए गए थे जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।