जेसी बैंक के चुनाव आगामी 26 मार्च को होना है। इसके लिए नाम वापसी आदि के बाद कुल 14 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। इनमे ९ पुरुष व छह महिलाएं है। इनके जनसंपर्क आदि का कार्य चल रहा है। वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, इंजीनियर्स एसोसिएशन, एससीएसटी एसोसिएशन, रेलवे ट्रैकमैन एसोसिएशन आदि जनसंपर्क कर रहे है। इनके अलावा पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के प्रत्याशी भी जोर लगा रहे है। निर्दलीय अशोक तिवारी के अलावा रणधीर गुर्जर भी जनसंपर्क कर रहे है।
इधर निर्दलीय प्रत्याशी तिवारी के चुनावी संचालक व्यास के अनुसार जब स्कूल, कॉलेज, फिल्म, मेले आदि से लेकर वर्षो पूर्व की रंगपंचमी की गेर पर रोक लग सकती है तो चुनाव पर रोक क्यों नहीं लग सकती है। कोरोना वायरय के चलते जेसी बैंक के चुनाव स्थगित होना चाहिए। इसके लिए रेलमंत्री को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया में स्थानीय अधिकारियों पर जानकरके गड़बड़ी करने के आरोप भी लगाए है। व्यास के अनुसार पुरुष प्रत्याशी के क्रमांक में एक नंबर दिया गया है, उसी अनुसार महिला प्रत्याशी को भी एक से लेकर छह तक क्रमांक में नंबर दिए गए है। यह बड़ी गड़बड़ है। जब प्रचार के लिए जाएंगे तो १ नंबर कहने पर महिला प्रत्याशी के समर्थक पुरुष को वोट दे देंगे। इससे मतदान प्रभावित होगा। इतना ही नहीं जब प्रत्याशी जनसंपर्क के लिए जा रहे है हाथ मिला रहे है तो इससे कोरोना वायरस का असर हो सकता है।
– एसीबी श्रीवास्तव, मंडल मंत्री वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन
कोरोना वायरस को देखते हुए चुनाव स्थगित करने का निर्णय सरकार को लेना है। हमारी इस तरह की मांग नहीं है, क्योंकि हम दोनों सीट पर चुनाव जीत रहे है।
– शिवलहरी शर्मा, महामंत्री, पीआरकेपी
यह सही है कि कोरोना वायरस के चलते हाथ मिलाने पर खतरा है। इसलिए हमारे प्रत्याशी हाथ मिलाने के बजाए हाथ जोड़ रे है। चुनाव स्थगित करने के बारे में हमने नहीं सोचा है।
-बीके गर्ग, मंडल मंत्री, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ