कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चरणजीत सिंह सपरा का अजीब बयान, बोले- ‘जो कायर थे वो संघ में गए, जो बहादुर थे वो जंग में..’, VIDEO
Congress Leader Charanjit Singh Sapra Statement : रतलाम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चरणजीत सिंह सपरा ने कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि ‘जो कायर थे वो संघ में गए और जो बहादुर थे वो जंग में गए।’
Congress Leader Charanjit Singh Sapra Statement :लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा और मध्य प्रदेश की शेष 8 सीटों पर अंतिम चरण के मतदान को लेकर कांग्रेस और भाजपा पूरे दमखम के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जुटी है। चुनाव वाले सभी जिलों में खासकर भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। रतलाम लोकसभा सीट ( Ratlam Loksabha Seat ) पर चौथे चरण के मतदान से पहले स्थितियों का जायजा लेने सूबे के रतलाम पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चरणजीत सिंह सपरा (Charanjit Singh Sapra) ने प्रदेश दौरे के दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस ( Press Conference ) की। इस दौरान उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वालों के संबंध में पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा- ‘जो कायर थे वो संघ में गए और जो बहादुर थे वो जंग में गए।
दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सपरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘ये एक जंग चल रही है, जिसका इंकलाब आ रहा है… ठीक वैसे ही जैसे 1974 में इंकलाब आया था। उस समय में जो कायर थे, वो संघ (RSS) में चले गए और जो बहादुर थे वो जंग में चले गए। इसी तरह उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों पर टिप्पणी करते हुए कहा – तो जो बहादुर हैं वो हमारे साथ हैं और जो कायर हैं वो संघ के साथ हैं। ये सीधी बात है।’
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/mandsaur-news/cm-mohan-yadav-attack-on-congress-water-used-to-come-from-foreign-to-wash-jawaharlal-nehru-clothes-18679011" target="_blank" rel="noopener">Big Attack on Jawaharlal Nehru : ‘नेहरू जी के कपड़े धोने बाहर से लाया जाता था पानी’, दिग्गज नेता का बड़ा दावा
कांग्रेस में सिर्फ आउटगोइंग ही है, इनकमिंग भी चालू है- सपरा
चरण सिंह छपरा ने आगे ये भी कहा कि ‘हालांकि, ऐसा नहीं है कि सिर्फ कांग्रेस के लोग पार्टी छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं, जबकि भाजपा के लोग भी कांग्रेस में आ रहे हैं। हमारे यहां आउटगोइंग है तो इनकमिंग भी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 3 विधायकों ने भाजपा से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन दिया है तो वहीं महाराष्ट्र के महापौर भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस में सिर्फ आउटगोइंग ही है, इनकमिंग भी चालू है।
प्रेसवार्ता के दौरान चरण सिंह सपरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे के दौरान दिए भाषण को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री झूठ की मशीन है। उनका भाषण झूठ, अनर्गल और आधारहीन है। वो महंगाई, बेरोजगारी और 10 साल की सरकार के रिपोर्ट कार्ड की बात नहीं कर रहे। वो सिर्फ विभाजनकारी राजनीति करके वोट की खेती करना चाह रहे हैं।
‘क्यों चाहिए भाजपा को 400 पार?’
भाजपा के 400 पार के वाले नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, उन्हें इतनी सीटें संविधान बदलने के लिए चाहिए। राहुल गांधी के आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि, जातिगत जनगणना से यह साफ हो जाएगा कि कितना प्रतिशत बढ़ाना है। राहुल गांधी के आरक्षण का दायरा बढ़ाने की बात का उन्होंने समर्थन किया। प्रेसवार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रदेश सचिव शिव भाटिया, लोकसभा प्रभारी मनोज उपाध्याय भी मौजूद रहे।
13 मई को मतदान
आपको याद दिला दें कि रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर चौथे चरण की 13 मई 2024 को मतदान होना हैं।. यहां कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता कांति लाल भूरिया को मैदान में उतारा है। भूरिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश देने के लिए ही कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता चरण सिंह सपरा अपने 2 दिवसीय दौरे पर रतलाम पहुंचे थे।
Hindi News / Ratlam / कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चरणजीत सिंह सपरा का अजीब बयान, बोले- ‘जो कायर थे वो संघ में गए, जो बहादुर थे वो जंग में..’, VIDEO