scriptदेखें VIDEO CAA NRC के समर्थन में रतलाम में निकाली मौनरैली | caa nrc latest news | Patrika News
रतलाम

देखें VIDEO CAA NRC के समर्थन में रतलाम में निकाली मौनरैली

CAA NRC LATEST NEWS रतलाम में CAA और NRC के समर्थन में रैली निकली जो शहर के कला एवं विज्ञानं महाविद्यालय तिराहे से लोकेंद्र टॉकीज शहीद चौक रानी जी का मंदिर गणेश देवरी तोपखाना चांदनी चौक घास बाजार माणक चौक होते हुए नगर निगम तिराहे पर पहुंच समाप्त हुई रैली की अगवानी में संत महात्मा और महिलाएं रही सभी के हाथों में तिरंगा गांव गांव से लोग पहुंचे

रतलामJan 08, 2020 / 08:18 pm

Ashish Pathak

caa nrc latest news

caa nrc latest news

रतलाम। CAA AND NRC नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आमजन ने बुधवार को रतलाम में महा मौन रैली निकालकर सरकार के इस कदम को सही बताया। भारत के हम लोग द्वारा निकाली गई इस रैली में अनुशासन के साथ डेढ़ से दो किलोमीटर लंबा कारवां जब शहर की सड़कों से गुजरा, तो सबकी जुबां पर सिर्फ मौन था। हाथों में तख्तियां और तिरंगा थामे आमजन नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन और सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते चल रहे थे। रैली में कई समाज, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, संतों और महिला शक्ति ने उपस्थिति दर्ज कराई। यहां देखें रैली के VIDEO..
VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक

नगर निगम तिराहा पर भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर महा मौन रैली का शुभारंभ हुआ। कालेज, रोड़,जेल रोड़, लोकेन्द्र टाकीज, शहीद चौक, धान मण्डी, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, घास बाजार, माणक चौक, डालुमोदी बाजार, पैलेस रोड़ होते हुए वापिस नगर निगम तिराहा पहुंचकर रैली समाप्त हुई। रैली समापन से पूर्व हजारों की संख्या में उपस्थित आमजन ने एक सुर में राष्ट्रगान भी किया। चार किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग में रैली जहां-जहां से गुजरी,वहां-वहां सिर्फ सिर्फ तिरंगा ही तिरंगा नजर आया। इस रैली में रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर, शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य जन शामिल हुए। रैली में आगे-आगे साधु-संत समुदाय तो बीच मे महिला शक्ति थी। जिला अभिभाषक संघ के सैंकड़ों सदस्य अपने गणवेश में रैली में शामिल हुए।
रतलाम में 8 जनवरी को CAA के समर्थन में महारैली

एक हजार फीट का तिरंगा
महामौन रैली में 300 मीटर (1000 वर्ग फीट) तिरंगा भी आकर्षण का केन्द्र रहा जिसे हजारों हाथ सिर पर उठाए चल रहे थे। रैली में अधिकांश आमजन हाथों में नागरिकता संशोधन कानून के प्रति समर्थन व्यक्त करने वाली तख्तियां लिए हुए थे तो कई हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। कई युवा अपने चेहरों पर तिरंगे का टेटू बनवाकर रैली में शामिल हुए। नगर की कई बस्तियों से रैली में शामिल होने के लिए अलग-अलग समूह में क्षेत्रवासी शांति पूर्वक निकले और नगर निगम तिराहा पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रतलाम शहर के अलावा जिले के सभी क्षेत्रों के आमजन भी रैली में उत्साह से शामिल हुए और नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर केन्द्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Hindi News / Ratlam / देखें VIDEO CAA NRC के समर्थन में रतलाम में निकाली मौनरैली

ट्रेंडिंग वीडियो