href="https://www.patrika.com/ratlam-news/quarantine-9-members-of-same-family-in-ratlam-video-5980339/" target="_blank" rel="noopener">VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन
पूरे मामले में इंदौर एमवाय अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई। मृतक मरीज की बिना जांच रिपोर्ट आए शव परिजनों को सौंप दिया गया। बड़ी बात तो यह मृतक के परिजनों ने गलत पता भी लिखाया था। अब रतलाम शहर गुरुवार से पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है। शहर में अब किसी को भी घर के बाहर निकलने की मंजूरी नहीं रहेगी। आमजन को फोन करने पर घर में सब्जी दूध व किराना सामान आएगा। इधर दूसरी तरफ इंदौर वाले कोरोना पॉजीटिव मरीज के शव के सम्पर्क में आए 33 लोगों के आने का बड़ा खुलासा हुआ है। अब सभी को अधिकारी चिन्हित कर रहे है। अब मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर के 7 मैरिज गार्डन प्रशासन ने अधिग्रहित किए है। इनको क्वारेंटाइल सेंटर के रूप में बनाया जा रहा है।
href="https://www.patrika.com/ratlam-news/ratlam-corona-virus-update-news-5979473/" target="_blank" rel="noopener">Ratlam में ये फ्लैग मार्च निकालते रहे उधर 4 दिन से छुपे बैठे थे संदिग्ध, एक की मौत
मामले में हुआ बड़ा खुलासा – शव को चुपचाप दफनाया गया।
– रतलाम में पूरा लॉकडाउन लागू।
– अब बाहर निकलने की मंजूरी नहीं।
– मृतक के परिजनों ने पता भी गलत लिखवाया था।
– इंदौर एमवाय अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई।
– बगैर जांच रिपोर्ट आए ही शव को परिजन को सौंप दिया गया।
– रतलाम में 7 मैरिज गार्डन किए कलेक्टर ने अधिगृहित।
– अधिगृहित मैरिज गार्डन को बनाएंगे आईसुलेटेड वार्ड।