scriptप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बाद भाजपा का लॉक डाउन में बड़ा निर्णय | BJP big decision on lock down after PM Narendra Modi say | Patrika News
रतलाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बाद भाजपा का लॉक डाउन में बड़ा निर्णय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 21 दिन याने की 14 अप्रैल तक लगाए गए लॉक डाउन के दौरान अब भाजपा ने बड़ा निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में उन लोगों की मदद करने का निर्णय लिया है जो अलग-अलग शहर से आकर फंसे हुए है। अब इन लोगों को भाजपा अलग-अलग वार्ड में जाकर भोजन के पैकेट एकत्रित करेगी व प्रशासन के सहयोग से इनका वितरण करेगी।

रतलामMar 28, 2020 / 05:59 pm

Ashish Pathak

pm_modi1.jpg
रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 21 दिन याने की 14 अप्रैल तक लगाए गए लॉक डाउन के दौरान अब भाजपा ने बड़ा निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में उन लोगों की मदद करने का निर्णय लिया है जो अलग-अलग शहर से आकर फंसे हुए है। अब इन लोगों को भाजपा अलग-अलग वार्ड में जाकर भोजन के पैकेट एकत्रित करेगी व प्रशासन के सहयोग से इनका वितरण करेगी। इस बारे में शनिवार को हुई पदाधिकारियों की बैठक में निर्णय हो गया है।
PATRIKA BREAKING : 14 अप्रैल नहीं, इतने दिन तक नहीं चलेगी कोई यात्री ट्रेन

bjp_4.jpg
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आव्हान पर लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रतिदिन सुबह-शाम भोजन के 500 – 500 पैकेट उपलब्ध कराने हेतु आमजन को प्रेरित करेंगे। ये पैकेट वार्ड स्तर पर प्रशासन के सहयोग से एकत्र किए जाएंगे। इसके बाद प्रशासन उनका वितरण करेगा। मध्यप्रदेश के रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने शनिवार को मण्डल अध्यक्षों की बैठक में भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया।
कारोना वायरस के बीच आई खुश खबर

modiiii.jpg
एक परिवार से भोजन के पांच पैकेट
रतलाम विधायक काश्यप ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए 21 दिन के लॉक डाउन का जो फैसला लिया है, उससे निर्धन और जरूरतमंदों को भोजन की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा निर्धारित वार्ड में प्रशासन के वाहन के साथ जाकर भोजन पैकेट एकत्र करने में सहयोग देना है। भोजन पैकेट प्रशासन के माध्यम से वितरित होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि रतलाम शहर में वार्ड स्तर पर 14 अप्रैल तक एक परिवार से भोजन के पांच पैकेट लिए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में 100 परिवारों के यहां से एक समय में 500 पैकेट एकत्र किए जाएंगे। पैकेट का एकत्रीकरण एवं वितरण प्रशासन के सहयोग से होगा।
कोरोना की संभावना के बाद रतलाम में 10 को किया क्वारेंटाइन

bjp meeting
जिम्मेदारी तय करने को कहा

रतलाम विधायक काश्यप ने बताया कि प्रतिदिन एक वार्ड में प्रशासन का वाहन जाएगा और भोजन पैकेट प्राप्त करेगा। बैठक में मंडल स्तर पर शहरवासियों को प्रेरित करने हेतु वार्डवार कार्यकताओं की जिम्मेदारी तय करने को कहा गया। रतलाम विधायक काश्यप और भाजपा जिलाध्यक्ष लुनेरा ने आमजन एवं विभिन्न सामाजिक व समाजसेवी संस्थाओं से से इस कार्य मे अधिक से अधिक सहयोग देने का आव्हान किया। इस दौरान जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, भोजन व सामग्री वितरण नगर समिति सदस्य पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, नगर निगम पूर्व अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निर्मल कटारिया, मंडल अध्यक्ष जयवंत कोठारी, निलेश गांधी, मयूर पुरोहित एवं प्रभारी राकेश परमार, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Ratlam / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बाद भाजपा का लॉक डाउन में बड़ा निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो