scriptकांग्रेस को फिर बड़ा झटका, पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता समेत कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल, VIDEO | Big blow to Congress again many Congressmen including former MLA manoj chawla and state spokesperson Pramod Gugaliya join BJP see video | Patrika News
रतलाम

कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता समेत कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल, VIDEO

आलोट विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया भी भाजपा में आ गए हैं। सीएम मोहन ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।

रतलामMar 23, 2024 / 02:42 pm

Faiz

congress big blow in ratlam

कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता समेत कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल, VIDEO

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का क्रम इसी तरह चलता रहा तो ऐन चुनाव के वक्त कुछ लोगों को छोड़कर पूरी कांग्रेस खाली हो जाएगी।

ताजा घटनाक्रम रतलाम जिले का है जहां आलोट विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला ने शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजे इस्तीफे में उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजह व्यक्तिगत कारण बताया है। इसी तरह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया ने भी रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले ली है। दोनों को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024 : टिकट की घोषणा हुई नहीं, कांग्रेस विधायक ने दाखिल कर दिया नामांकन, जानें वजह


सीएम मोहन ने दिलाई सदस्यता

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vgrns

आपको याद दिला दें कि मनोज चावला वही नेता हैं जिनपर लूट, डकैती समेत कई गंभीर धाराओं के तहत मामला विचाराधीन है। दरअसल, बीते 10 नवंबर 2022 को यूरिया संकट के बीच, आलोट के नकद बिक्री केंद्र (सरकारी गोदाम) में सर्वर समस्या के कारण पीओएस मशीन बंद थी। इससे किसानों को परेशानी हो रही थी। उस समय मनोज चावला और पूर्व जिला कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन समेत कुछ नेता गोदाम पहुंचे। वहां, उन्होंने अफसर-कर्मचारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। इसपर भी चावला रुके नहीं और गोदाम का शटर उठाकर किसानों से स्वयं ही खाद उठाकर ले जाने की ढील दे दी। इसपर किसानों ने भी तुरंत ही फायदा उठाया और रजिस्टर में एंट्री कराए बिना खाद लेकर चले गए।


कई मामलों में दर्ज हुआ केस

इस मामले में मनोज चावला के साथ कांग्रेस नेता जादौन पर लूट, डकैती और शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है। विधायक कई दिनों तक फरार रहे, फिर जेल भी गए। इस मुकदमे पर एमपी एमएलए कोर्ट इंदौर में सुनवाई हो रही है, और फैसला जल्दी ही आने की उम्मीद है।

Hindi News / Ratlam / कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता समेत कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो