अगर आपको सरकारी बैंक में मार्च माह में जरूरी काम है तो इसको मार्च माह के कैलेंडर अनुसार करने का प्लान अभी से बना ले। मार्च के 31 दिन में सरकारी बैंक में कामकाज सिर्फ 20 दिन होगा। 11 दिन सरकारी बैंक बंद रहेंगे। बैंक कर्मचारी मार्च में तीन दिन हड़ताल करेंगे। इनका कहना है कि मांग नहीं मानी गई तो अप्रैल से अनिश्चित समय हड़ताल कर दी जाएगी।
Bank strike: दो दिन की हड़ताल के बाद आज अवकाश कल खुलेंगे बैंक
रतलाम। अगर आपको सरकारी बैंक में मार्च माह में जरूरी काम है तो इसको मार्च माह के कैलेंडर अनुसार करने का प्लान अभी से बना ले। मार्च के ३१ दिन में सरकारी बैंक में कामकाज सिर्फ 20 दिन होगा। 11 दिन सरकारी बैंक बंद रहेंगे। इसकी वजह इस माह में दो शनिवार, पांच रविवार, होली के साथ तीन दिन की बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है। बैंक के अधिकारियों के मुताबिक 11 से 13 मार्च तक यूनाईटेड फोरम ने बैंक की हड़ताल की अपील की है। इसके चलते बैंक बंद रहेंगे। इसमे इसी दौरान 10 मार्च को होली का अवकाश रहेगा तो 14 मार्च को शनिवार व 15 मार्च को रविवार है। इसके चलते 10 मार्च से लेकर 15 मार्च तक कुल छह दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। बैंक कर्मचारी मार्च में तीन दिन हड़ताल करेंगे। इनका कहना है कि मांग नहीं मानी गई तो अप्रैल से अनिश्चित समय के हड़ताल कर दी जाएगी।
अब शराब पीकर ट्रेन चलाई तो जाएगी आप की ‘नौकरी’ IMAGE CREDIT: Patrikaयह हैं बैंक यूनियन की मांगें – सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों की सैलरी हर 5 साल में रिवाइज होती है। जो 2012 के बाद से रिवाइज नहीं हुई है। यह रिवाइज की जाए। – बैंक के कर्मचारी सैलरी को रिवाइज करके कम से कम 20 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए। – बैंकों में हफ्ते में 5 दिन ही काम हो। – बेसिक पे में स्पेशल भत्ते जोड़े जाएं। – एनपीएस को खत्म किया जाए। – परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार हो। – स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना। – रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर किया जाए। – कॉन्ट्रेक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन हो।
मार्च माह में प्रस्तावित हड़ताल को शामिल किया जाए तो कुल ११ दिन सरकारी बैंक बंद रहेंगे। हम उपभोक्ताओं को सूचना दे रहे हैं कि वे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दे व योनो एपलीकेशन डाउनलोड करें। – एसपी अग्रवाल, ग्राहक चैनल प्रबंधक, एसबीआई