scriptअक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी से करें तैयारी | Bank Holiday Latest News | Patrika News
रतलाम

अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी से करें तैयारी

Bank Holiday Latest News : अक्टूबर माह में गांधी जयंति से लेकर दिवाली तक त्यौहार है। इसके चलते कुल 11 दिन बैंब बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक में कुछ काम है तो इसको अभी से करने का प्लान बनाएं।

रतलामSep 28, 2019 / 01:35 pm

Ashish Pathak

bank closed  bank holidays news

bank closed bank holidays news

रतलाम। Bank Holiday Latest News : आगामी 29 सितंबर से शुरू हो रहे फेस्टिव सीजन (Festival Season ) में आपको खास प्लानिंग करनी होगी, नहीं तो आपके त्योहारों का मजा किराकिरा हो सकता है। असल में अगले महीने यानी अक्टूबर ( Bank Holidays list ) में बैंक 11 दिनों तक बंद रहेंगे। पहले दशहरा ( Dussehra 2019 ) फिर दिवाली ( Diwali 2019 ) जैसे बड़े त्योहार पडऩे की वजह से अक्टूबर में 11 दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। ऐसे में आपको अपने बैंकों से जुड़े कामों को छुट्टियों ( RBI Bank Holidays List ) के हिसाब से ही करना होगा।
इन दिनों अक्टूबर में बैंक बंद रहेंगे

– अक्टूबर महीने में छुट्टी की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी।
– 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे-
– इसके बाद 6, 7 और 8 अक्टूबर को लगातार तीन दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा।
– 6 अक्टूबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

– सोमवार यानी 7 अक्टूबर को महानवमी है।

– 8 अक्टूबर को दशहरे की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

– 12 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेगा।
– 13 अक्टूबर को बैंकों में रविवार का अवकाश होगा।

Big problems due to three-day bank holiday, crowd gathered on Tuesday
IMAGE CREDIT: khilendra namdev
अक्टूबर में बैंक बंद रहेंगे

– महीने के आखिर में भी लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे।
– अगला रविवार का अवकाश 20 अक्टूबर को पड़ रहा है।
– महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से 26 अक्टूबर को बैंक में कामकाज बंद रहेगा।

– इस साल दिवाली भी रविवार को है।
– 27 अक्टूबर रविवार और दिवाली होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
– 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की वजह से छुट्टी रहेगी।

– 29 अक्टूबर को भैय्या दूज के चलते बैंक बंद रहेंगे।

नोट – https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं।

Hindi News / Ratlam / अक्टूबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी से करें तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो