पुलिस को 1 अप्रैल को रिंगनोद थाना क्षेत्र के फोरलेन पर रूपनगर फंटे के पास जंगल में एक युवती की अर्धनग्न लाश मिली थी। जिसकी पहचान 5 दिन बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर देख परिजन ने सविता राठौर निवासी उज्जैन के तौर पर की थी। सविता रतलाम में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। युवती की शिनाख्त के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज की तो जल्द ही पुलिस के हाथ कातिल तक पहुंच गए।
यह भी पढ़ें
इंदौर में बिल्डिंग की 16वीं मंजिल के कूदी छात्रा, मची सनसनी
सविता का कातिल उसका ही दूर के रिश्ते में मामा लगने वाला पिंटू उर्फ कालू सिंह निकला है। कालू सिंह आर्मी में लांस नायक है और वर्तमान में कारगिल सेक्टर में उसकी पोस्टिंग थी। जिसे पुलिस ने कारगिल से ही गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी कालू सिंह ने बताया है कि सविता और उसके बीच 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन जून 2023 में उसकी शादी हो गई थी। शादी के बाद सविता उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगी थी। सविता की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें
कोचिंग सेंटर के सीक्रेट केबिन में संचालक ने बनाए कई स्टूडेंट्स के पोर्न वीडियो
पुलिस के मुताबिक सविता की हत्या की साजिश में आरोपी कालू सिंह की पत्नी ने भी उसका साथ दिया। प्लानिंग के तहत कालू सिंह डेढ़ महीने की छुट्टी लेकर घर आया। उसने 1 अप्रैल को कॉल कर सविता को मिलने के लिए बुलाया और फिर बाइक से रिंगनोद के ढोढर क्षेत्र में ले गया। यहां सुनसान जगह पर चाकू मारकर उसकी हत्या की और फिर पत्नी के साथ मिलकर सबूत मिटाने के लिए सविता के कपड़े फाड़ दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद कालू सिंह पत्नी को छोड़कर मोबाइल बंद कर नागदा गया। वहां से ट्रेन से दिल्ली, फिर प्लेन से कश्मीर भाग निकला।