20 वर्ष से फरार तस्कर का वैभव देख चकित रह गए अफसर, विदेश में बैठकर ऐसे चलाता है करोड़ों का कारोबार दोपहर करीब 2 बजे सदस्य सोलंकी रतलाम पहुंचे। इसके पूर्व वे उज्जैन में निर्माण हो रही हवाई पट्टी का निरीक्षण करने गए थे। यहां सीधे बंजली हवाई पट्टी पहुंचे व नजारे को देखकर नाराजी प्रकट की। सोलंकी के अनुसार मदिरा की बोतले, एक्यपायर हो गई दवाएं के अलावा दो पहियां वाहन सीखने का केंद्र इस पट्टी को बना दिया गया है।
Lunar Eclipse 2020 : सूर्य के बाद अब आ रहा चंद्र ग्रहण, आपकी राशि पर होगा यह बड़ा असर अब होगा इस तरह कार्य
सोलंकी के अनुसार करीब पांच माह पूर्व उन्होंने उज्जैन की पट्टी को देखा था। इसके बाद केंद्रीय विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा। वहां से राज्य शासन को निर्देश आए व नया निर्माण कार्य शुरू हो गया। सदस्य ने कलेक्टर रुचिका चौहान से फोन पर बंजली हवाई पट्टी के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए योजना राज्य शासन को भेजी गई है। इसके बाद सदस्य ने कहा कि एक माह में इसको मंजूर नहीं किया जाता है तो केंद्र इस पर अपने स्तर पर कार्यवाई शुरू करेगा।
सोलंकी के अनुसार करीब पांच माह पूर्व उन्होंने उज्जैन की पट्टी को देखा था। इसके बाद केंद्रीय विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा। वहां से राज्य शासन को निर्देश आए व नया निर्माण कार्य शुरू हो गया। सदस्य ने कलेक्टर रुचिका चौहान से फोन पर बंजली हवाई पट्टी के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए योजना राज्य शासन को भेजी गई है। इसके बाद सदस्य ने कहा कि एक माह में इसको मंजूर नहीं किया जाता है तो केंद्र इस पर अपने स्तर पर कार्यवाई शुरू करेगा।
रतलाम में फसल पर जमी बरफ, अभी होगी और ठंड IMAGE CREDIT: patrika बाद में मिले डीआरएम से बाद में सदस्य सोलंकी मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता से भी मिले। गुप्ता से एक माह में मुंबई, दिल्ली, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, पुणे जाने वाले यात्रियों की संख्या की जानकारी ली। इसके बाद वे गुना के लिए रवाना हो गए। गुना में भी शनिवार को हवाई पट्टी का नए निर्माण के लिए निरीक्षण होगा। इस दौरान शिवम राजपुरोहित, प्रमोद भंडारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
दुर्घटना रोकने भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा निर्णय प्रस्ताव भेज रहा हूं
यहां हवाईपट्टी का निरीक्षण किया है। यहां की हालात देखकर हैरान हो गया। इसके नव निर्माण व मुंबई दिल्ली सहित पुणा से कनेक्टिविटी के लिए केंद्रीय विमानन विभाग को प्रस्ताव भेज रहा हूं।
यहां हवाईपट्टी का निरीक्षण किया है। यहां की हालात देखकर हैरान हो गया। इसके नव निर्माण व मुंबई दिल्ली सहित पुणा से कनेक्टिविटी के लिए केंद्रीय विमानन विभाग को प्रस्ताव भेज रहा हूं।
– मुकेश सोलंकी, सदस्य, विमानन मंत्रालय रतलाम-नीमच ट्रैक के दोहरीकरण को रेलवे बोर्ड से नहीं मिली मंजूरी आधी रात को की थी यह बड़ी चोरी, अब हुआ यह हाल रेलवे स्टेशन पर महिला से दिनदहाडे़ बलात्कार का प्रयास