रतलाम

इंदौर की तर्ज पर बनेगा रतलाम में एयरपोर्ट

हवाई पट्टी सुधार का कार्य होगा शुरू, बंजली हवाई पट्टी पर हुआ निरीक्षण, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडीया के नामित सदस्य पहुंचे।

रतलामDec 28, 2019 / 04:10 pm

Ashish Pathak

ratlam airport authority of india news

रतलाम। इंदौर की तर्ज पर रतलाम में एयरपोर्ट बनने के रास्ते खुल गए है। नए साल 2020 में शहर की बंजली स्थित हवाई पट्टी के दिन फिर सकते है। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के नामित सदस्य मुकेश सोलंकी ने निरीक्षण किया है। इसके बाद कलेक्टर से चर्चा कर पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव आदि की जानकारी ली है। सदस्य के अनुसार अगले चार माह में इसके निर्माण के लिए निविदा जारी कराने के प्रयास किए जाएंगे। यात्रियों की संभावित संख्या के लिए मंडल रेल प्रबंधक विनित गुप्ता से मिलकर मुंबई, दिल्ली व पुणे टे्रन से जाने वाले यात्रियों की संख्या की जानकारी भी ली।
20 वर्ष से फरार तस्कर का वैभव देख चकित रह गए अफसर, विदेश में बैठकर ऐसे चलाता है करोड़ों का कारोबार

दोपहर करीब 2 बजे सदस्य सोलंकी रतलाम पहुंचे। इसके पूर्व वे उज्जैन में निर्माण हो रही हवाई पट्टी का निरीक्षण करने गए थे। यहां सीधे बंजली हवाई पट्टी पहुंचे व नजारे को देखकर नाराजी प्रकट की। सोलंकी के अनुसार मदिरा की बोतले, एक्यपायर हो गई दवाएं के अलावा दो पहियां वाहन सीखने का केंद्र इस पट्टी को बना दिया गया है।
Lunar Eclipse 2020 : सूर्य के बाद अब आ रहा चंद्र ग्रहण, आपकी राशि पर होगा यह बड़ा असर

flight11.jpg
अब होगा इस तरह कार्य
सोलंकी के अनुसार करीब पांच माह पूर्व उन्होंने उज्जैन की पट्टी को देखा था। इसके बाद केंद्रीय विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा। वहां से राज्य शासन को निर्देश आए व नया निर्माण कार्य शुरू हो गया। सदस्य ने कलेक्टर रुचिका चौहान से फोन पर बंजली हवाई पट्टी के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए योजना राज्य शासन को भेजी गई है। इसके बाद सदस्य ने कहा कि एक माह में इसको मंजूर नहीं किया जाता है तो केंद्र इस पर अपने स्तर पर कार्यवाई शुरू करेगा।
रतलाम में फसल पर जमी बरफ, अभी होगी और ठंड

 International Aviation Day : Flight dream fulfilled if paper confusions are erased
IMAGE CREDIT: patrika
बाद में मिले डीआरएम से

बाद में सदस्य सोलंकी मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता से भी मिले। गुप्ता से एक माह में मुंबई, दिल्ली, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, पुणे जाने वाले यात्रियों की संख्या की जानकारी ली। इसके बाद वे गुना के लिए रवाना हो गए। गुना में भी शनिवार को हवाई पट्टी का नए निर्माण के लिए निरीक्षण होगा। इस दौरान शिवम राजपुरोहित, प्रमोद भंडारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
दुर्घटना रोकने भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा निर्णय

flight.jpg
प्रस्ताव भेज रहा हूं
यहां हवाईपट्टी का निरीक्षण किया है। यहां की हालात देखकर हैरान हो गया। इसके नव निर्माण व मुंबई दिल्ली सहित पुणा से कनेक्टिविटी के लिए केंद्रीय विमानन विभाग को प्रस्ताव भेज रहा हूं।
– मुकेश सोलंकी, सदस्य, विमानन मंत्रालय

रतलाम-नीमच ट्रैक के दोहरीकरण को रेलवे बोर्ड से नहीं मिली मंजूरी

आधी रात को की थी यह बड़ी चोरी, अब हुआ यह हाल

रेलवे स्टेशन पर महिला से दिनदहाडे़ बलात्कार का प्रयास
श्रम नीति का विरोध: बैंक सहित केंद्रीय कर्मचारी आठ जनवरी को करेंगे हड़ताल

Hindi News / Ratlam / इंदौर की तर्ज पर बनेगा रतलाम में एयरपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.