scriptAQI: एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों ने चौंकाया, दिवाली में सांस लेगा होगा दूभर ! | Air Quality Index may rise to 140-150 | Patrika News
रतलाम

AQI: एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों ने चौंकाया, दिवाली में सांस लेगा होगा दूभर !

Air Quality Index: सितंबर में दो दिन सिर्फ 32 आया था गणना में, बढ़कर 140-150 पार जा सकता

रतलामOct 04, 2024 / 10:49 am

Astha Awasthi

Air Quality Index

Air Quality Index

Air Quality Index: मध्यप्रदेश में बारिश बंद होने व वातावरण में उमस होने के साथ ही शहर में हवा में धूल के कण से प्रदूषण बढ़ने लगा है। अक्टूबर माह के तीन दिन में लगातार हवा की शुद्धता का स्तर खराब होने लगा है। सितंबर माह में यह 4 व 10 तारीख को 32 सबसे नीचे गया था। इसको सबसे शुद्ध हवा माना जाता है। जबकि 13 सितंबर को अचानक यह बढ़कर 84 तक पहुंच गया था।

72 के मुकाबले 82 पर आ गया

वायु प्रदूषण के स्तर को घटाने और बढ़ाने में हवा की गति के साथ ही धूल के महीन कण प्रभावित कर रहे हैं। बुधवार की तुलना में गुरुवार को रतलाम के वायु प्रदूषण अधिक दर्ज किया और एयर क्वालिटी इंडेक्स गिरकर 72 के मुकाबले 82 पर आ गया। मंगलवार को यह 63 दर्ज किया गया था।
धूल में मिट्टी के छोटे कण (लगभग 50 माइक्रोन या उससे छोटे व्यास) होते हैं जो वायुमंडल में रहते हैं और हवा द्वारा ले जाए जाते हैं। हालांकि ये छोटे हवाई कण सौय लग सकते हैं, लेकिन ये स्वास्थ के साथ पर्यावरणीय स्वास्थ्य, परिवहन सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को नवरात्रि पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी, आ गया अपडेट!


ऐसे समझे इसको

रतलाम में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर संतोषजनक दर्ज किया गया है। वर्तमान में जहरीले तत्व का स्तर 87 है। यह स्तर पिछले दिन की तुलना में 15 अंक अधिक है। एक्यूआई विभिन्न वायु प्रदूषकों को मापता है। ये रीडिंग्स हवा में हानिकारक कणों की सांद्रता को दर्शाती हैं।
मौसम और प्रदूषण के कारकों के आकलन के बाद वायु गुणवत्ता निर्धारित की जाती है। 2023 अक्टूबर की तुलना इस अक्टूबर से की जाए तो 1 अक्टूबर 2023 को यह 132 व 26 अक्टूबर को यह 176 तक पहुंचा था। ऐसे में इस बार तो माह की शुरुआत हुई है, ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ दिन में यह बढ़कर 140-150 पार जा सकता है।

एक्यूआई का फुल फॉर्म क्या है?

एक्यूआई एक किस्म का संकेतक/इंडिकेटर है। जिसे सरकारी एजेंसियों ने विकसित किया है। इसे हवा की गुणवत्ता बताने और आगे के पूर्वानुमान जानने के लिए तैयार किया गया है। हवा की हालत जब-जब खराब होती है, उसको एक्यूआई में मापा जाता है। एयर क्वालिटी इंडेक्स को संक्षिप्त या शॉर्ट फॉर्म में हम एक्यूआई के नाम से जानते हैं। सामान्य तौर पर 100 के नीचे एक्यूआई को संतोषजनक माना जाता है।
यह जब 100 के ऊपर होता है, तब एयर क्वालिटी को नुकसानदेह समझा जाता है। वायु की गुणवत्ता एक्यूआई के जरिए मापी जाती है। एक्यूआई में हवा को शून्य से 50 के बीच गुड (अच्छा), 51-100 के बीच मॉडरेट (मध्यम), 101-150 के बीच अनहेल्दी फॉर सेंसिटिवि ग्रुप्स (संवेदनशील समूहों के लिए नुकसानदेह), 151-200 के बीच अनहेल्दी (नुकसानदेह), 201 से 300 के बीच वेरी अनहेल्दी (बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली) और 301-500 के बीच हजारडस (जोखिम भरा या खतरनाक) माना जाता है।

Hindi News / Ratlam / AQI: एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों ने चौंकाया, दिवाली में सांस लेगा होगा दूभर !

ट्रेंडिंग वीडियो