एमपी में फिर एक 5 साल की मासूम से दरिंदगी, PCC चीफ बोले- बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार से उम्मीद करना बेकार.., स्कूल सील
MP News : रतलाम में एक 5 साल की बच्ची से गंदी करतूत करने का मामला सामने आया है। मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘सरकार से बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद करना ही बेकार है, अब..।
MP News : शासन-प्रशासन द्वारा लगातार किए जा रहे महिला और बाल सुरक्षा के दावों के बावजूद मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ साथ खासकर मासूम बच्चियों से यौन शोषण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भोपाल में 5 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब रतलाम में एक दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली 5 साल की मासूम बच्ची से उसी स्कूल के 10वीं कक्षा के नाबालिग छात्र द्वारा गंदी करतूत करने का मामला सामने आया है। इस मामले ने एक बार फिर राजनीति गरमा दी है। प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रदेश की बेटियों से लगातार सामने आ रहे दरिंदगी के मामलों पर अपनी पीड़ा जताते हुए ये तक लिख दिया कि सरकार से बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद करना ही बेकार है। इसके लिए अब कांग्रेस खुद सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेगी।
जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, रतलाम में 5 साल की बेटी के साथ हुई दर्दनाक घटना की खबर से मन बेहद विचलित है। प्रदेश में आए दिन हमारी बेटियों के साथ हो रही ऐसी घटनाएं मुझे गहरे दुःख और पीड़ा से भर देती हैं। मैं निशब्द हूं। अब बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार से उम्मीद करना बेकार है, क्योंकि भाजपा सरकार की प्राथमिकता कभी भी हमारी बेटियों की सुरक्षा नहीं रही।बेटियों को इंसाफ़ सिर्फ़ सोशल मीडिया पर सरकार से मदद माँगने से नहीं मिलेगा। अब कांग्रेस पार्टी बेटियों की रक्षा के लिए यह लड़ाई सड़क पर लड़ेगी।
बतादें कि, सीबे के रतलाम में एक 5 साल की मासूम बच्ची कसे गलत हरकत का मामला सामने आया है। आरोपी स्कूल के ही चौकीदार का बेटा है और उसी स्कूल की 10वीं कक्षा छात्र है, जिसमें मासूम बच्ची भी पढ़ती है। पीड़ित बच्ची की मां की मानें तो बेटी पिछले तीन दिन से बुखार में पड़ी थी। 27 सितंबर की रात बच्ची टॉयलेट के लिए गई तो वहां तेज तेज रोने लगी। उसकी मौसी ने पूछा तो उसने बताया कि उसे काफी तकलीफ हो रही है। इसपर चिंतित होकर मौसी ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि स्कूल का एक लड़का गंदी हरकत करता है। इसके बाद परिजन बच्ची को थाने लेकर पहुंचे और मामला दर्ज कराया। इधर पुलिस तत्काल स्कूल पहुंची और आरोपी को पकड़कर बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचा दिया। वहीं, मामले की जांच की जा रही है।
5 दिन के लिए स्कूल सील, पेरेंट्स ने किया प्रदर्शन
वहीं, घटना के बाद मासूम के परिजन के साथ साथ अन्य बच्चों के परिजन भी स्कूल प्रबंधन पर भड़क उठे। इसी के चलते आज सभी बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। इधर, जानकारी लगते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन को समझने में जुट गई। फिर भी हालात बिगड़ते देख एएएसपी राकेश खांखा, एडीएम शालिनी श्रीवास्ताव, एसडीएम अनिल भाना भी मौके पर पहुंच गए। पेरेंट्स और प्रशासन की लंबी बहस के बाद स्कूल को 5 दिनों के लिए सील किया गया है। इन पांच दिनों में स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी। साथ हीस स्कूल कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, जिसका एक्सेस पालकों के पास भी रहेगा।
Hindi News / Ratlam / एमपी में फिर एक 5 साल की मासूम से दरिंदगी, PCC चीफ बोले- बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार से उम्मीद करना बेकार.., स्कूल सील