Ratlam में 11 साल के मासूम की मौत, गुजरात से आ रहा दल
कोरोना का संदिग्ध मानते हुए अब तक रतलाम में चार दिन में तीन की मौत हो गई है। शुक्रवार देर रात 11 साल के एक मासूम की मौत के बाद पूरे परिवार को आईसोलेट किया गया है। इधर रतलाम के मेडिकल कॉलेज में जांच करने वाली मशीन को चलाने के लिए गुजरात के अहमदाबाद से विशेषज्ञों का दल रविवार सुबह आ रहा है।
रतलाम. कोरोना का संदिग्ध मानते हुए अब तक रतलाम में चार दिन में तीन की मौत हो गई है। शुक्रवार देर रात 11 साल के एक मासूम की मौत के बाद पूरे परिवार को आईसोलेट किया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे को एनीमिया की शिकायत की बात की गई है। शहर में चार दिन में तीन मौत अब तक कोरोना बीमारी के संदिग्ध के रुप में हो गई है। इधर रतलाम के मेडिकल कॉलेज में जांच करने वाली मशीन को चलाने के लिए गुजरात के अहमदाबाद से विशेषज्ञों का दल रविवार सुबह आ रहा है।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका शुक्रवार देर रात करीब बजे बाद रतलाम के मेडिकल कॉलेज में समीप के गांव जुलवानिया के एक ११ साल के मासूम ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है मासूम को कफ के साथ फीवर व जांन्डिस की समस्या थी। मासूम की मौत के बाद मेडिकल टीम ने बच्चे का सैंपल लिया है। फिलहाल इसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
कोरोना इफेक्ट : स्कूल खुलने को लेकर होगा यह बड़ा निर्णयपूरा परिवार आइसोलेट मासूम की मौत के बाद पूरे परिवार को आईसोलेट किया गया है। मेडिकल टीम के अनुसार 21 अप्रैल को मासूम को बाल चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। तबीयत ज्यादा खराब होने पर बाल चिकित्सालय से शुक्रवार को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। इलाज करने वाले डॉक्टरों के अनुसार बच्चे को एनीमिया की शिकायत थी। डॉक्टरों ने मासूम को कोरोना का संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए है। बता दे कि इसके पहले रतलाम जिले में जावरा क्षेत्र में एक व्यक्ति की व 23 अप्रैल को रतलाम के जावरा रोड निवासी एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल किसी संदिग्ध की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
Ratlam में रेलकर्मी की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौतइधर गुजरात का दल आएगा इधर रतलाम के मेडिकल कॉलेज में लैब को शुरू करने में आ रही परेशानी दूर करने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद कोरोना की जांच की मशीन को इंस्टाल करने की शुरुआत हो रही है। इसके लिए गुजरात से मेडिकल के स्पेशलिस्ट पहुंचने वाली है। मेडिकल कॉलेज में पीसीआर मशीन तो पहुंच गई लेकिन इंस्टालेशन कार्य नहीं हुआ था। रविवार सुबह तक गुजरात के अहमदाबाद से लैब को पूरी तरह से चलाने के लिए दल पहुंच जाएगा।