फलक के साथ चली गई परिवार की मुस्कान
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर-23 स्थित हिंदपीढ़ी के नाला रोड में पांच साल की बच्ची फलक घर जा रही थी, इसी दौरान खुला नाला होने के कारण बच्ची संभल पाती,उससे पहले ही वह नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है कि जहां बच्ची गिरी,वहां नाला तकरीबन तीन से चार फीट गहरा था और बारिश ( rain in Jharkhand ) के चलते पानी का बहाव भी तेज था। जिसके कारण बच्ची नाले से बहते हुए स्वर्णरेखा नदी में जा पहुंची। हालांकि इससे पहले स्थानीय लोगों और बच्ची के परिजनों ने उसे काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बच्ची बह कर काफी दूर जा चुकी थी। बाद में बच्ची के शव को गुरूनानक हॉस्पिटल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के पीछे रांची नगर निगम ( ranchi municipal corporation ) प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात को देखते हुए निगम को तत्काल सभी नालों को बंद कराना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।