अलग राह पर चल रहे सहयोगी दल
चार्जिंग के समय मोबाइल का उपयोग है कितना जानलेवा, पढ़ें यह ख़बर
भाजपा भी अपने बलबुते चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। पार्टी स्टार प्रचारकों के दम पर मतदाताओं को रिझाने का प्लान बना रही है। स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर हैं। पार्टी की प्रदेश ईकाई प्रत्येक चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो सभाएं आयोजित करने की कवायद में जुट गई।
इन 4 सीटों पर
AJSU और BJP के बीच टकराव तय
प्रदेश बीजेपी की ओर से हर चरण के चुनाव में पीएम की दो सभाएं आयोजित करने का प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। प्रदेश भाजपा के रणनीतिकारों ने विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम से कम दस विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा आयोजित करने की तैयारी की है। हालांकि अभी प्रदेश भाजपा की ओर से यह प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है और केंद्रीय नेतृत्व तथा पीएमओ से सहमति मिलने के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।
पिता से इस बात को लेकर हुआ मामूली विवाद, बेटे ने उतारा मौत के घाट
इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्रियों का चुनावी कार्यक्रम तय किया जा रहा है। 13 नंवबर को पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का काम खत्म हो जाने के बाद चुनाव प्रचार तेज होने की संभावना है। वहीं चुनाव प्रचार का सारा दारोमदार मुख्यमंत्री रघुवर दास पर ही होगा।