( UP Crime News.Crime News In Hindi ) दिन दहाड़े फिल्मी अंदाज में अंजाम दी गई हत्या ( murder ) की इस वारदात से पूरे गाँव में दहशत है। वारदात की सूचना पर आईजी रमित रमित शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करके प्रधान के परिजनों को आश्वाशन दिया कि जल्द हत्यारा जेल की सलाखों के पीछे हाेगा।
देर शाम तक प्रधान के परिजनाें की ओर से घटना की तहरीर नहीं दी गई थी। आईजी रमित शर्मा ने बताया कि थाना मिलक के गाँव ऐमी में गांव प्रधान अपने गांव के सरकारी स्कूल में राजमिस्त्री के साथ स्कूल की बाउंड्री बनवाने का काम कर रहा था। इसी दाैरान वहां पहंचे एक युवक ने उन्हे गाेली ( Gun shot) मार दी। वारदात के बाद युवक अपनी बाइक छोड़कर फरार हाे गया। रामपुर पुलिस ( rampur police) टीम बाइक को भी चेक कर रहीं हैं इसके अलावा परिजनों से वार्तालाप की जा रही है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।