शफीक अंसारी ने बीते महीने हुए उपचुनाव में स्वार सीट से चुनाव जीता है। इस सीट से दो बार से सपा के अब्दुल्ला आजम जीत रहे थे लेकिन इस बार अपना दल एस के शफीक ने सीट सपा से छीन ली। वहीं स्वार नगर पालिका से शफीक की पत्नी रेशमा अपना दल के निशान पर चेयरपर्सन बनी हैं। दो चुनाव जीतने से अपना दल को पश्चिम यूपी में पहचान मिली है। पश्चिम यूपी में पार्टी की पहचान बढ़ने से मुखिया अनुप्रिया पटेल खुश हैं। उन्होंने इसका इनाम देते हुए शफीक को मंडल अध्यक्ष बना दिया है।