scriptUP Police Transfer: लोकसभा चुनाव के बाद चली तबादला एक्सप्रेस, रामपुर में बड़ा फेरबदल | Transfer Express runs in Rampur after Lok Sabha elections | Patrika News
रामपुर

UP Police Transfer: लोकसभा चुनाव के बाद चली तबादला एक्सप्रेस, रामपुर में बड़ा फेरबदल

Rampur News: यूपी के रामपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बड़े पैमाने पर थाना और चौकी प्रभारियों के तबादले किए हैं।

रामपुरJun 12, 2024 / 02:58 pm

Mohd Danish

UP Police

UP Police

UP Police Transfer: रामपुर पुलिस अधीक्षक ने आठ थाना प्रभारी बदले हैं। पवनवीर सिंह को शहर कोतवाल बनाया है। वहीं संजीव कुमार को वाचक पुलिस अधीक्षक की तैनाती दी है। वे पहले गंज कोतवाली प्रभारी थे। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद रामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा किए गए तबादलों से पूरे शहर में थानों की तस्वीर बदल गयी है।

संबंधित खबरें

इनका हुआ तबादला

गंज कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार को वाचक पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त उप निरीक्षक अजयपाल सिंह प्रभारी एसओजी से थानाध्यक्ष अजीमनगर, उप निरीक्षक अमर सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी, निरीक्षक ओमकार सिंह प्रभारी निरीक्षक शाहबाद से प्रभारी निरीक्षक टांडा, निरीक्षक प्रिंस शर्मा प्रभारी निरीक्षक टांडा से प्रभारी निरीक्षक शाहबाद, निरीक्षक अमरनाथ वर्मा प्रभारी निरीक्षक शहजादनगर से प्रभारी निरीक्षक पटवाई, उप निरीक्षक अजय कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक पटवाई से पुलिस लाइन, उप निरीक्षक हरेंद्र यादव एसओजी से थानाध्यक्ष शहजादनगर, निरीक्षक ज्योति सिंह प्रभारी महिला सुरक्षा दल से प्रभारी निरीक्षक भोट बनाया है।
उप निरीक्षक निशा खटाना थानाध्यक्ष भोट से प्रभारी निरीक्षक महिला सुरक्षा दल, निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना केमरी से अपराध शाखा, उप निरीक्षक हिमांशु चौहान प्रभारी चौकी दढ़ियाल से थानाध्यक्ष केमरी, निरीक्षक रवींद्र सिंह निरीक्षक अपराध टांडा से प्रभारी सर्विलांस, निरीक्षक वीरेश कुमार अजीमनगर से निरीक्षक अपराध टांडा, निरीक्षक मानचंद निरीक्षक अपराध शहजानगर से निरीक्षक अपराध पटवाई, निरीक्षक अजयवीर सिंह निरीक्षक अपराध केमरी से निरीक्षक अपराध भोट बनाए हैं।

Hindi News / Rampur / UP Police Transfer: लोकसभा चुनाव के बाद चली तबादला एक्सप्रेस, रामपुर में बड़ा फेरबदल

ट्रेंडिंग वीडियो