सपा नेता विक्की राज राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को लिखित पत्र भेजकर ये शिकायत की थी। उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर कई तरह के आरोप भी लगाए गए थे। इसके साथ ही द कश्मीर फाइल्स पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की मांग भी की थी। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने सपा नेता विक्की राज की शिकायत का संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही डायरी नंबर भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें-
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश, अधिवक्ताओं की हड़ताल हो तो एसडीएम मामले का करें निस्तारण कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को देखने सिनेमा घरों में उमड़ रही भीड़ बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म 11 मार्च को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से हुए पलायन के दर्द को बयां करती इस फिल्म का खूब पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
यूपी सरकार ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ तो उत्तराखंड के सीएम ने प्रदीप मेहरा से किया ये वादा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म कश्मीरियों की पीड़ा को अच्छे से पर्दे पर दिखाया है। यह फिल्म सोशल मीडिया पर भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर फिल्म के पक्ष और विपक्ष में जमकर टिप्पणियां की जा रही हैं। यही वजह है कि द कश्मीर फाइल्स को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।