scriptRampur News: महिला द्वारा लगाए आरोप से सदमे में आया छात्र, उत्पीड़न से तंग आकर दे दी जान, मच गया कोहराम | Student shocked by allegations made by woman in Rampur | Patrika News
रामपुर

Rampur News: महिला द्वारा लगाए आरोप से सदमे में आया छात्र, उत्पीड़न से तंग आकर दे दी जान, मच गया कोहराम

Rampur News: यूपी के रामपुर में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने एक महिला समेत चार लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

रामपुरOct 07, 2024 / 07:31 am

Mohd Danish

Student shocked by allegations made by woman in Rampur

Rampur News: महिला द्वारा लगाए आरोप से सदमे में आया छात्र।

Rampur News Today: रामपुर जिले के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी युवक हरिओम (23) ने अपने मकान की छत पर जाकर टीन शेड के पाइप में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दिन निकलने पर छात्र का शव लटका देख परिजनों की चीख निकल गई। छात्र के चाचा और पिता ने एक महिला पर उसके उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। चाचा ओमेंद्र कुमार और पिता महावीर का आरोप है कि गांव की ही एक युवती की शादी पूर्व में बरेली के थाना आंवला क्षेत्र में हो चुकी है। इस महिला ने पूर्व में हरिओम पर इंजेक्शन लगाने और अश्लीलता के आरोप लगाए थे। महिला ने इस प्रकरण की तहरीर आंवला थाने में दी थी।
इस मामले का कुछ लोगों ने समझौता करा दिया था। यह समझौता 27 जुलाई 2024 को एक लाख 13 हजार रुपये में हो गया था। समझौते के बाद महिला की ओर से समझौतेनामे का नोटरी किया हुआ एक शपथपत्र भी ले लिया गया था। इसके बाद अब महिला फिर से पांच लाख रुपये की मांग कर रही थी।
ओमेंद्र का आरोप है कि अब फिर से महिला द्वारा पैसे मांगने पर छात्र परेशान था। जिसके बाद छात्र ने फांसी का फंदा लगा लिया और उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद सीओ संगम कुमार और कोतवाल पंकज पंत पहुंच गए। बाद में फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच कर कुछ साक्ष्य जुटाए और जांच के लिए लैब भेज दिए।
यह भी पढ़ें

चाइनीज मांझे से मजदूर की कटी गर्दन, बाइक समेत सड़क पर गिरने से हुआ चोटिल

प्रकरण में पिता महावीर की ओर से आरोपी महिला उसके पति और अन्य दो के खिलाफ तहरीर दी गई है। सीओ संगम कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मृतक के परिजन सीधा हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सीओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Rampur / Rampur News: महिला द्वारा लगाए आरोप से सदमे में आया छात्र, उत्पीड़न से तंग आकर दे दी जान, मच गया कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो