scriptसपा नेता आजम खान ने जेल से लिखी चिट्ठी, कहा- इंडी गठबंधन अपनी नीति खुलकर स्पष्ट करें | SP leader Azam Khan wrote a letter from jail, said- Indi alliance should clarify its policy openly. | Patrika News
रामपुर

सपा नेता आजम खान ने जेल से लिखी चिट्ठी, कहा- इंडी गठबंधन अपनी नीति खुलकर स्पष्ट करें

Azam Khan: इंडिया एलायंस के नेतृत्व पर उठ रहे सवालों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। हाल में ही सपा नेता आजम खान ने जेल से चिट्ठी लिखकर इंडिया गठबंधन के खामोशी पर सवाल उठाया है। आइये बताते हैं उन्होंने क्या लिखा ? 

रामपुरDec 10, 2024 / 08:50 pm

Nishant Kumar

Azam Khan

Azam Khan

Azam Khan: इंडिया एलायंस के नेतृत्व को लेकर सवालों और दावों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। उत्तर प्रदेश के सपा नेता आजम खान ने जेल से इंडिया गठबंधन को अपनी नीति स्पष्ट करने और संभल के मुद्दे पर खामोशी तोड़ने की अपील की है। आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं। रामपुर के सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर उनसे मिलने जेल पहुंचे। मुलाकात के दौरान आजम खान ने उनको एक लेटर लिखकर दिया। अजय सागर अपने लेटर हेड से उनकी बातों को सबके सामने रखा है। 

आखिर Azam Khan ने क्या लिखा ? 

बाबर आजम ने लिखा कि रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही संभल पर आक्रमण हुआ। समाजवादी पार्टी संसद में रामपुर का मुद्दा भी उतनी ही मजबूती से उठाये जितना संभल का। रामपुर की बर्बादी पर इंडिया एलायंस खामोश रहा। इंडिया ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। 

मुसलमानों को मजबूर होना पड़ेगा 

Azam Khan Letter from Jail
सपा नेता आजम खान ने लिखा कि मुसलमानो पर होने वाले हमले, उनकी मौजूदा स्थिति  और अपनी नीति खुलकर स्पष्ट करें। यदि मुसलमानो के वोट का कोई अर्थ ही नहीं है। उनके वोट का अधिकार उनकी नस्लकुशी करा रहा है तो उन्हें विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा कि उनके वोट का अधिकार रहना चाहिए या नहीं। मुसलमानो को अपने हालात और अपने भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 

देश के दूसरी आबादी को नेस्तनाबुत नहीं किया जा सकता 

आजम खान ने चिट्ठी में लिखा कि बेसहारा, अलग-थलग, अकेला खाक और खून में नहाया हुआ अधिकार, इबादतगाहों को विवादित बनाकर समाप्त करना ,इत्यादि। केवल साजिश करने वालों, षड़यंत्र करने वालों और दिखावे की हमदर्दी के लिए देश की दूसरी आबादी को निस्तेनाबूत नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें

INDIA Alliance: नेतृत्व को लेकर छीड़ा घमासान, अजय राय ने कहा- कांग्रेस गठबंधन में बड़ा भाई 

कई मामलों में जेल में बंद हैं आजम खान 

15 जुलाई 2023 को रामपुर की कोर्ट ने आजम खान को हेट स्पीच मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। 31 जनवरी, 2024 को डूंगरपुर के एक केस में आजम खान को 7 साल की कैद और 5 लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई। यह मामला रूबी पत्नी करामत अली की तरफ से दर्ज कराया गया था। डूंगरपुर के ही मामले में 30 मई 2024 को आजम खान को 10 साल की कैद और 14 लाख जुर्माने की सजा सुनाई गई। वह अबरार के बेटे नन्हें खां ने दर्ज कराया था।

Hindi News / Rampur / सपा नेता आजम खान ने जेल से लिखी चिट्ठी, कहा- इंडी गठबंधन अपनी नीति खुलकर स्पष्ट करें

ट्रेंडिंग वीडियो