ये ट्रेनें 13-14 जून को रोककर चलाई जाएंगी लखनऊ जं. से 13 जून को चलने वाली 12535 लखनऊ जं.-रायपुर एक्सप्रेस लखनऊ जं. से साढ़े छह घंटे। लखनऊ जं. से 13 जून को चलने वाली 16094 लखनऊ जं.-चेन्नई एक्सप्रेस लखनऊ जं. से साढ़े चार घंटे। लखनऊ जं. से 14 जून को चलने वाली 12003 लखनऊ जं.-नई दिल्ली एक्सप्रेस लखनऊ से 70 मिनट। लखनऊ जं. से 13 जून को चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 60 मिनट।
ये ट्रेनें कल से 14 तक कम दूरी तक चलेंगी
- गोरखपुर से 11 से 14 जून तक चलने वाली गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर स्टेशन पर 09.55 बजे के स्थान पर 09.50 बजे पहुंचेगी।
- नई दिल्ली से 11 व 13 जून को चलने वाली नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस पूर्व में परिवर्तित मार्ग पर संशोधित मार्ग गाजियाबाद-रोजा-सीतापुर सिटी-सीतापुर-बुढ़वल के रास्ते चलेगी।
इन ट्रेनों के टाइम भी बदले
एक जुलाई से ट्रेनों की समय सारणी बदल जाएगी। एक जुलाई से पैसेंजर ट्रेनों का विशेष दर्जा खत्म करते हुए इनका संचालन पुराने नंबर से किया जाएगा। उत्तर रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे की अधिसूचना भी जल्द जारी होने की उम्मीद है। इससे किराया भी घटेगा और यात्रियों को राहत मिलेगी।
कोरोना काल के बाद बरेली-दिल्ली-बरेली पैसेंजर का संचालन नए नंबर 04303/04304 से शुरू किया गया था। इस ट्रेन का संचालन अब 54075/54076 नंबर से किया जाएगा। 04377/04378 बरेली-अलीगढ़-बरेली पैसेंजर 54353/54354 नंबर से संचालित की जाएगी। 04375/04376 अलीगढ़-बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर को पुराने नंबर 54351/54352 नंबर से चलाया जाएगा।