scriptPulwama Attack: आतंकी हमले के लिए आजम खान ने पीएम और राष्‍ट्रपति को ठहराया जिम्‍मेदार, जानिए क्‍यों | Samajwadi Party Leader Azam Khan Statement Over Pulwama Attack | Patrika News
रामपुर

Pulwama Attack: आतंकी हमले के लिए आजम खान ने पीएम और राष्‍ट्रपति को ठहराया जिम्‍मेदार, जानिए क्‍यों

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सियासत भी शुरू हो गई है

रामपुरFeb 15, 2019 / 10:45 am

sharad asthana

azam khan

Pulwama Attack: आतंकी हमले के लिए आजम खान ने पीएम और राष्‍ट्रपति को ठहराया जिम्‍मेदार, जानिए क्‍यों

रामपुर। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सियासत भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्‍होंने इस आतंकी हमले कि लिए प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जिम्मेदार ठहराया है। उन्‍होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों से जब राजनीतिक काम लिया जाएगा तो बुरा ताे होगा ही।
यह भी पढ़ें

Pulwama Attack: पाकिस्‍तान मुर्दाबाद और वंदेमातरम् के नारे लगाते हुए जवानों ने मोदी से की सबसे बड़ी मांग

सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ था आतंकी हमले

आपको बता दें क‍ि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 38 जवान शहीद हो गए हैं जबक‍ि अब भी कुछ गायब हैं। वहीं कुछ अभी अस्‍पताल में भर्ती हैं। इसके बाद पूरे देश में गुस्‍से की लहर है और सभी पाकिस्‍तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सपा नेता आजम खान ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी अौर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने कहा कि जवानों की शहादत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जिम्‍मेदार हैं। देश की खुफिया एजेंसियों से कहीं पर ममता की जांच करवाई जा रही है तो कहीं रॉबर्ट वाड्रा की। उन्‍होंने कहा कि कुछ एजेंसियां अखिलेश यादव की जांच में जुटी हैं। जब खुफिया एजेंसियों से राजनीति का काम लेंगे तो बुरा ही होगा। उनका कहना है क‍ि पीएम मोदी को इस आतंकी घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

Hindi News / Rampur / Pulwama Attack: आतंकी हमले के लिए आजम खान ने पीएम और राष्‍ट्रपति को ठहराया जिम्‍मेदार, जानिए क्‍यों

ट्रेंडिंग वीडियो