scriptRampur News: रामपुर में NIA की छापेमारी, दो घंटे तक मकान की ली तलाशी | Rampur News NIA big action in Rampur, a house was searched for two | Patrika News
रामपुर

Rampur News: रामपुर में NIA की छापेमारी, दो घंटे तक मकान की ली तलाशी

Rampur News: रामपुर में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पीएफआईए की सक्रियता का इनपुट मिलने पर एक घर की तलाशी ली है।

रामपुरApr 25, 2023 / 07:52 pm

Shivam Shukla

Rampur NIA Raid

Rampur NIA Raid

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने एक मकान में लगभग 2 घंटे तक तलाशी ली। इसके बाद मकान मालिक एक नोटिस देकर वापस लौट गई। छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक समान टीम के हाथ नहीं लगा। सुत्रों के अनुसार, जिस व्यक्ति के घर पर छापेमारी की गई है, वह जयपुर में रहकर दर्जी का काम करता है।
PFI की सक्रियता का मिला था इनपुट
रामपुर के काशीपुर गांव में केंद्रिय एजेंसी की इस कार्रवाई के बाद लोकल पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर आ गई है।

यह भी पढ़ें

UP Nikay Chunav 2023: शामली में BSP कैंडिडेट ने निकाला जुलूस, आचार संहिता की उड़ी धज्जियां



2 घंटे तक चली कार्रवाई
दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी को रामपुर के गांव काशीपुर में PFI की सक्रियता की जानकारी मिली थी। इसके चलते मंगलवार तड़के NIA की टीम और स्थानीय पुलिस गंज थाना इलाके के गांव काशीपुर के एक घर पर पहुंची। टीम ने लगभग दो घंटे से ज्यादा तक घर की तलाशी ली। हालांकि, एनआईए को यहां पर कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला। एनआईए की टीम को जांच में लोकल पुलिस और जिले के अफसरों ने सहयोग किया।
बता दें कि केंद्रिय गृहमंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट इंडिया (PFI) को टेरर फंडिंग और हिंसा फैलाने के मामले में बीते साल बैन किया था। बावजूद इसके पीएफआइ के सदस्य चोरी छिपे एक्टिव होने की सूचना मिल रही ‌थी।

Hindi News / Rampur / Rampur News: रामपुर में NIA की छापेमारी, दो घंटे तक मकान की ली तलाशी

ट्रेंडिंग वीडियो