घटना नगर कोतवाली इलाके के तिलक कालोनी की है। यहां पर घनी आबादी के बीच मेंथा गोदाम में भीषण आग लग गई। आग शाम 7 बजकर 45 मिंट पर आग लगी। आग जैसे जैसे विकराल रूप धारण कर रही थी वैसे-वैसे दमकल टीम के हाथ पैर फूल रहे थे। आग की लपटों काे देखते हुए आनन फानन में जिला प्रशासन ने समीपवर्ती जिला मुरादाबाद से मदद मांगी,
मुरादाबाद से तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची जबकि छह गाड़ियां अपने जिले आग बुझाने में लगी। इसके अलावा स्वाति मेंथोल, रेडिको खेतान की कई टीमें मानवता का फर्ज निभाने के लिए वहां पहुंची और इस तरह सभी की मदद से आग की लपटों पर काबू पा लिया गया।
एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने बताया कि, मेंथा गोदाम के असली मालिक का नाम अभी सामने नही आया है। चार पार्टनर बताए जा रहें हैं। आग काफी भयंकर थी। दमकल की टीमों को पानी की भारी किल्लत रही। जहां पर आग लगी है वहां से कुछ ही दूरी पर 300 बेड का जिला अस्पताल है। इसलिए भी आग की लपटों पर समय से काबू पाना जरूरी था।
इस आग में कितना मेंथा जला इसका आकलन नहीं हाे पाया है आशंका यही जताई जा रही है कि, करोड़ो का नुकसान हुआ है। तीन चार घरों का समान भी आग की लपटों में जल गया। इसके अलावा छह दुकाने जल गई, दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। एक वेगनआर कार, एक स्कूटी ,एक अपाची, छतों के लेंटर फट गए, घरों की दीवार फट गई। घरों में काफी समान जल गया। सुबह से नुकसान आकलन करने के लिए टीमें लगेंगी। आग कैसे लगी यह भी पता लगाया जाएगा।